यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते हैं। Youtube se Paise Kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तो, यूट्यूब के ट्रेंड के चलते आज हर कोई यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर पैसे कमाना चाहते है। ज़्यादातर यूट्यूबर को भी गूगल एडसेंस के अलावा यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
आप भी यूट्यूब चैनल बनाने के बारे में सोच रहे है तो आपको यह पता जरूर होना चाहिए की आप यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके कौन कौन से है। आपके पास पहले से अच्छे Subscriber वाला यूट्यूब चैनल है तो भी आपको यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में पता होगा तो आप अपने चैनल को अलग अलग तरीके से मोनेटाईज़ करके अपनी इनकम बढ़ा सकते है।
इंटरनेट की बढ़ती स्पीड और कम खर्च में इंटरनेट मिलने पर ज़्यादातर लोग इंडिया में अपना टाइम यूट्यूब पर बिताते है। आप इसका फायदा उठाकर यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा सकते है। आज के समय में विदेश के यूट्यूबर जिन तरीको से अपने चैनल से पैसे कमाते है उन सभी तरीकों के बारे में आपको यह आर्टिक्ल पढ़कर पता चलेगा।
आप भो यूट्यूब से पैसे कमाने के 10 से ज्यादा तरीकों के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढ़ें और शेयर भी जरूर करें।
टॉपिक पर जाएँ
यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके । Youtube Channel se Paise Kaise Kamaye
आप अपने चैनल की कैटेगरी के हिसाब से उसे मोनेटईज़ कर सकते है। अगर आपका चैनल किसी टेक यां एडुकेशन से जुड़ा हुआ है तो आपके पास हजारों तरीके है जिनसे आप चैनल को मोनेटईज़ कर सकते है।
परंतु आपका चैनल कॉमेडी चैनल है तो आपके पास कम तरीके है जिनसे आप अपने कॉमेडी के यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते है तो चलिये दोस्तो अब हम जान लेते है कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते हैं ( Youtube se Paise Kaise Kamaye )
गूगल एडसेंस कि मदद से यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाए
ज़्यादातर यूट्यूबर अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए एडसेंस का इस्तेमाल करते है। आपके यूट्यूब चैनल के लिए एडसेंस पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया है जिसमें आपके कंटैंट के अंदर एड दिखाई जाती है जिसके बदलें में आपको पैसा मिलता है।
गूगल एडसेंस एक प्रकार का एड प्लैटफ़ार्म है जो जो ब्लॉग और यूट्यूब विडियो पर एड लगाने का काम करता है। आपका यूट्यूब चैनल है तो आप एडसेंस कि एड लगा सकते है परंतु इसके लिए आपका चैनल एडसेंस अप्रूव होना चाहिए।
आपने अपने यूट्यूब चैनल पर रेगुलर कंटैंट डालना है और जब आपके यूट्यूब चैनल पर 365 दिन यां 1 साल के टाइम के अंदर 4000 घंटे वॉच टाइम और 1000 Subscriber पूरे हो जाते है तो आप अपने चैनल को गूगल एडसेंस अप्रूव के लिए अप्लाई कर सकते है।

यूट्यूब चैनल को एडसेंस के लिए अप्लाई करने के बाद यूट्यूब के द्वारा आपके चैनल को चेक किया जाएगा। आपके चैनल पर अच्छी क्वालिटी कि युनीक विडियो और चोरी किया हुआ कंटैंट नहीं होगा तो 14 दिन के अंदर आपके चैनल को एडसेंस का अप्रूव मिल जाएगा।
इसके बाद आप अपनी विडियो के अंदर यूट्यूब कि एड्स को लगा सकते है। जब यूजर आपकी यूट्यूब विडियो देख्ङ्गे तो उन्हे उन विडियो के अंदर कुछ एड्स दिखाई जाएगी।
अगर उन एड्स पर यूजर क्लिक करता है तो आपको हर एक क्लिक पर पैसा मिलता है। इसके अलावा आपको 1000 एड दिखाने पर भी पैसा मिलता है।
इस प्रकार आप अपने यूट्यूब चैनल पर गूगल एडसेंस कि मदद से एड लगाकर अपने कंटैंट पर आने वाले व्यू कि मदद से पैसे कमा सकते है। एडसेंस टेक, एडुकेशन, फ़ैशन कैटेगरी वाले चैनल को ज्यादा पैसे देता है।
आपका चैनल कॉमेडी पर है तो आपको एडसेंस के द्वारा कम सीपीसी दिया जाएगा। कॉमेडी विडियो पर व्यू मिलियन में आते है तो आपको अच्छी कमाई हो सकती है।
यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने से जुड़ी जानकारी
- किसी एक निश पर यूट्यूब चैनल बनाना है। उस चैनल पर अच्छी क्वालिटी की विडियो बनाकर डालनी है और उन विडियो को अलग अलग Social Media प्लैटफ़ार्म पर शेयर करना है।
- ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियो बनाने की कोशिश करें, ज़्यादातर ट्रैंडिंग टॉपिक पर बनाई गयी विडियो ज्यादा वायरल होती है। इसलिए आप Google Trends की मदद से अपने यूट्यूब चैनल के लिए विडियो आइडिया ले सकते है।
- इसके बाद आपने अपने चैनल पर एक साल के समय के अंदर 4000 घंटे वॉच टाइम और 1000 Subscriber पूरे करने होंगे। इसके बाद अपने यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है।
- गूगल एडसेंस का अप्रूव आपको एक बार मिल जाता है तो आप उसकी एड को अपने चैनल की विडियो में लगाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
- यूट्यूब चैनल उस कैटेगरी पर बनाए जिस पर आपको ज्यादा से ज्यादा आरपीएम मिलें ताकि आपको अधिक कमाई हो सके।
जरूर पढ़ें : ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी। Blogging se Paise Kaise Kamaye
स्पोंसरशिप से यूट्यूब से पैसे कमाएं –
स्पोंसरशिप यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका सबसे अच्छा है। इसके अंदर आपने किसी भी प्रकार कि कंपनी के प्रॉडक्ट कि स्पोंसरशिप करनी होती है।
इसके लिए आपको आपके चैनल पर आने वाले व्यू, subscriber और चैनल कि कैटेगरी के हिसाब से पैसे मिलते है। आपका चैनल टेक कैटेगरी का है तो आपको हर महीने 2 से 5 स्पोंसरशिप मिल सकती है।
स्पोंसरशिप में आप अपनी विडियो के अंदर नैचुरल तरीके से किसी प्रॉडक्ट के बारे में अपने व्यूवर को बताते है जिसके बदले में आपको पैसा मिलता है। आप अपने चैनल पर 100 डॉलर से लेकर 5000 डॉलर तक एक स्पोंसरशिप के लिए पैसे चार्ज कर सकते है।
जैसे आपने यूट्यूब पर विडियो में देखा होगा कि यूट्यूबर किसी गेम यां एमपीएल एप्प को अपनी विडियो में प्रमोट करते है। आपसे कहते है कि आप एमपीएल खेलकर पैसे कमाने के लिए इस एप्प को इन्स्टाल करें। यह स्पोंसरशिप कोई कंपनी के द्वारा दिया जाता है।
इसके लिए आप एक विडियो में स्पोंसर एड जोड़ सकते है। परंतु आप महीने में 2 यां 3 से ज्यादा प्रॉडक्ट को अपनी विडियो में स्पोंसर न करें। इसके अलावा आपके यूजर के कोई काम आने वाले अच्छे प्रॉडक्ट को ही स्पोंसर करें।
आप स्पोंसरशिप कि मदद से महीने में एडसेंस से भी ज्यादा कमा सकते है। आप इंटरनेट पर स्पोंसरशिप दिलवाने वाली वैबसाइट पर अपने चैनल को रजिस्टर कर सकते है।
अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो आपको अपने चैनल पर स्पोंसरशिप लेने कि कोशिश जरूर करनी चाहिए। आप एडसेंस के साथ स्पोंसरशिप ( Youtube se Paise Kaise Kamaye ) से पैसे भी कमा सकते है।
यूट्यूब चैनल के लिए स्पोंसरशिप लेने की वैबसाइट -
इंटरनेट पर अनेक ऐसी वैबसाइट है जहां पर जाकर आप अपने यूट्यूब चैनल की विडियो के लिए स्पोंसरशिप ले सकते है। मैं आपको यहाँ कुछ सबसे बढ़िया वैबसाइट के बारे में बता देता हूँ जहां आपको अपने चैनल के लिए स्पोंसरशिप मिल सकती है।
Channel Pages -
यह वैबसाइट कंटैंट क्रिएटर, INFLUENCERS & SPONSORS के लिए सबसे बढ़िया वैबसाइट है। जहां से Creator अपने चैनल के लिए यहाँ से ब्रांड से अप्रोच कर सकते है। इसके अलावा यहाँ से आप अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए Collaboration भी कर सकते है।
Channel Pages पर आपको सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल को जोड़ना होगा और आपकी कुछ कांटैक्ट इन्फॉर्मेशन शेयर करनी होगी। इसके बाद आपके चैनल को Channel Pages की तरफ से रिवियू किया जाएगा।
अगर आपका चैनल एक बार अप्रूव हो जाता है तो आप उस चैनल के लिए दूसरे यूट्यूबर को Collaboration के लिए ढूंढ सकते है और अपने चैनल के निश, ओडियन्स और लोकेशन के हिसाब से बढ़िया स्पोंसरशिप ले सकते है।
इन वैबसाइट के बारे में आपको ज़्यादातर यूट्यूब चैनल पर और वैबसाइट पर जानकारी नहीं दी जाएगी। इंडिया में इन वैबसाइट के बारे में बहुत कम लोगों को पता है। इसलिए आप इन चैनल पर जाएँ और अपने यूट्यूब चैनल से स्पोंसरशिप से पैसे कमाएं। सबसे बड़ी बात यह है की इन वैबसाइट पर आप फ्री में जॉइन हो सकते है।
Izea -
Social Media और Digital Platform के Creator और Influncer के लिए IZEA बहुत बढ़िया प्लैटफ़ार्म है। यहाँ पर ब्रांड को अपना प्रमोशन करने के लिए जहां पर अच्छे यूट्यूब चैनल, Creator और Instagram Influncer मिल जाते है वहीं दूसरी तरफ Creator को अपने Platform पर प्रमोशन करने के लिए स्पोंसरशिप मिल जाती है।
अगर आपके यूट्यूब चैनल पर अब तक आपको कोई भी स्पोंसरशिप नहीं मिली है तो इन वैबसाइट पर आप रजिस्टर करके अपने चैनल से जुड़ी जानकारी डालकर ब्रांड को अप्रोच करके स्पोंसरशिप लेकर पैसे कमा सकते है। ये सब वैबसाइट यूट्यूब से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके है।
Grapevine -
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए स्पोंसरशिप ढूँढना चाहते है तो आपको इस वैबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट जरूर बनाना चाहिए। इस वैबसाइट पर जाकर आप अपना Creator Account बना सकते है।
इस वैबसाइट पर आपको अनेक ब्रांड की स्पोंसरशिप देखने को मिलेगी। आप इन ब्रांड से अपने चैनल के अनुसार बात करके स्पोंसरशिप ले सकते है। इस वैबसाइट पर अगर आपके 2000 से ज्यादा यूट्यूब चैनल पर Subscriber है तो आसानी से स्पोंसरशिप ले सकते है। Youtube Channel se Paise Kamane का यह वैबसाइट सबसे बढ़िया तरीका है।
यूट्यूब चैनल पर Affiliate Marketing से पैसे कमाएं –
आपके लिए Affiliate Marketing सबसे ज्यादा यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका है। इसमें आप लाखों रुपए एक यूट्यूब चैनल पर Affiliate Marketing करके कमा सकते है।
Affiliate Marketing के अंदर आप अपने यूट्यूब चैनल पर किसी प्रॉडक्ट को प्रमोट करते है और उस प्रॉडक्ट को खरीदने के लिए आप अपना खुद का Affiliate Link देते है। अगर कोई आपके लिंक से उस प्रॉडक्ट को खरीदता है तो उसका आपको कमीशन मिलता है।
जैसे आपका एक यूट्यूब चैनल है जिस पर आप ईयरफोन के रिवियू करते है तो आप अपनी description में Amazon का Affiliate लिंक से सकते है और उन्हे कह सकते है की आप इस प्रॉडक्ट को मेरे दिये लिंक की मदद से खरीद सकते है।
जब आपका रिवियू किया हुआ प्रॉडक्ट लोगो को पसंद आता है तो वे आपके उस ईयरफोन को खरीदते है तो Amazon आपको प्रत्येक सेल पर 9 प्रतिशत तक कमीशन देता है। यानि 1000 रुपए का कोई प्रॉडक्ट बिकता है तो आपको 90 रुपए मिलेंगे।
आप अपने यूट्यूब चैनल से जुड़े कैटेगरी के प्रॉडक्ट का affiliate लिंक इस्तेमाल कर सकते है। Amazon Associate सबसे अच्छा तरीका है यूट्यूब से Affiliate Marketing से पैसे कमाने का
इसके अलावा भी अनेक Affiliate जैसे कमीशन जंक्शन, फ्लिपकार्ट, मंत्रा के Affiliate Program को आप जॉइन करके उनसे पैसे कमा सकते है। आप जान गए होंगे की Affiliate मार्केटिंग करके Youtube se Paise Kaise Kamaye जाते है।
जरूर पढ़ें : Online Paise Kaise Kamaye । ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
Youtube Channel के लिए बेस्ट Affiliate Marketing Platform -
यूट्यूब चैनल पर आप अनेक Affiliate Marketing Platform से प्रॉडक्ट उठाकर उन्हे प्रमोट कर सकते है मैं आपको कुछ सबसे बढ़िया Affiliate Network की लिस्ट देता हूँ जहां से आप Product उठाकर उन्हे प्रोमोट कर सकते है।
Commission Junction -
आप अपने चैनल पर Commission Junction के प्रॉडक्ट को प्रोमोट कर सकते है। कमीशन जंक्शन पर अनेक कैटेगरी के प्रॉडक्ट मिल जाएंगे। आप Commssion Junction पर जाकर अपना अकाउंट बनाकर इन प्रॉडक्ट का Affiliate Link तैयार करके इसे अपने चैनल पर शेयर करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
Hostinge Affiliate -
दोस्तो अगर आपका यूट्यूब चैनल ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ा है तो आप उस चैनल पर होस्टिंग का Affiliate कर सकते है। आजकल बाजार में बहुत सी ऐसी होस्टिंग है जो आपको हर एक सेल पर 60 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत का कमीशन देती है।
काफी सारे यूट्यूब बहुत सी होस्टिंग का अपने चैनल पर Affiliate करते है। अगर आपके यूजर चीप होस्टिंग खरीदना चाहते है तो आप उन्हे Hostinger का Affiliate कर सकते है।
बाजार में आपको Hostinger, Namecheap, SiteGround, GreenGeeks, Cloudways और Bluehost जैसी वैबसाइट का आप प्रमोशन करके अच्छा पैसा कमा सकते है। Hosting एक बहू बढ़िया Affiliate Network है यूट्यूब से पैसे कमाने का।
ClickBank -
क्लिक बैंक 6 मिलियन से भी ज्यादा डिजिटल प्रॉडक्ट वाला सबसे बड़े Affiliate Network में से एक है जिसके Product को आप अपने यूट्यूब चैनल की मदद से Affiliate करके अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप ClickBank के हाइ प्रॉफ़िट वाले प्रॉडक्ट का Affiliate करें जिससे आपकी कम सेल पर भी अधिक कमाई हो सके।
यूट्यूब चैनल पर टी-शर्ट सेल करके –
आपके लिए अपने चैनल की ब्रांडिंग करने के लिए और पैसे कमाने के लिए टी शर्ट यूट्यूब पर सेल करना सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसके अंदर आप अपने यूट्यूब चैनल में टी शर्ट सेल करने का फीचर लगा सकते है।
इसके अंदर आप अपने यूट्यूब चैनल का लॉगो वाली टी शर्ट बेचकर पैसे कमाने के साथ में अपने चैनल की ब्रांडिंग लोगो के अंदर कर सकते है। आजकल यूट्यूब चैनल टी शर्ट बेचकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।
Youtube Selling Merchandise se Piase Kaise kamaye –
अगर आपके चैनल पर अच्छे Subscriber और व्यू है तो आप Youtube Selling Merchandise से अच्छे पैसे कमा सकते है इसके अंदर आप यूट्यूब चैनल पर अपना एक स्टोर बना सकते है।
जहां आप अपने चैनल के लॉगो वाले मोबाइल बैक कवर, टी शर्ट, स्टिकर आसानी से बेच सकते है। यह यूट्यूब का सबसे प्रीमियम ऑप्शन है जिसका इस्तेमाल आज भी ज़्यादातर यूजर नहीं करते है।
अगर आपके चैनल पर लाखों में व्यू आते है तो आप इस फीचर की मदद से हर महीने लाखों रुपए अपने यूट्यूब चैनल से कमा सकते है। आप इसका इस्तेमाल अपने यूट्यूब चैनल पर करके अपने चैनल की आमदन बढ़ा सकते है।
यूट्यूब चैनल की मेम्बरशिप जॉइन फीस से पैसे कमाएं –
यूट्यूब के अंदर एक जॉइन मेम्बरशिप का ऑप्शन होता है जिसमें आप अपने चैनल के Subscriber को प्रीमियम फीचर और कंटैंट के लिए अपने चैनल की मेम्बरशिप जॉइन करवा सकते है। यह यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।
इसमें आपके चैनल के प्रीमियम मेम्बर बनने पर आप उन्हे बैज दे सकते है जब आपके प्रीमियम मेम्बर आपके लिव यां विडियो पर कमेंट करते है तो उनके नाम के साथ में एक बैज लगा होगा जो दूसरे यूजर से अलग देखने को मिलेगा।
इसमें आप अपनी विडियो के अनकट सीन यां ब्लूपर दिखा सकते है। आप नीचे फोटो में देख सकते है की यह किस प्रकार का ऑप्शन होता है। आपको इस तरीके से यूट्यूब चैनल पर अच्छी कमाई हो सकती है।

Applaud ऑप्शन से यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाए –
आपको शायद पता नहीं होगा की आप अपनी यूट्यूब विडियो के नीचे अनलाइक और शेयर बटन के बीच में Applaud Button लगा सकते है। यह यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में शामिल है।
इसमें यूट्यूब विडियो के नीचे Applaud बटन पर कोई क्लिक करके आपकी पैसे देकर सहायता करना चाहता है तो कर सकते है। इसमें आपको 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक के Applaud बना सकते है।
आप नीचे फोटो में देख सकते है की Applaud किस प्रकार दिखाई देता है। इनमे आपके लोयल व्यूवर आपकी पैसे देकर सहायता करेंगे और आपको इससे हर महीने एक अच्छी रकम मिलेगी।

डोनेशन बटन लगाकर यूट्यूब चैनल से पैसे कमाएं –
आप अपने यूट्यूब चैनल पर पेटीएम यां फिर अपनी यूपीआई आईडी लगाकर डोनेशन कलेक्ट करके अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपने अपने अबाउट में लिंक लगा दे यां फिर अपनी विडियो के अंदर भी अपनी यूपीआई आईडी यूजर के साथ करके डोनेशन ले सकते है।
इसमें आप अपने व्यूवर को अपनी इच्छा अनुसार 1 रुपए से लेकर हजारों रुपए तक जितनी डोनेशन कर सके ऑप्शन दे सकते है। यह यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने का अच्छा तरीका है।
आप यूट्यूब चैनल पर लोगो की हेल्प करने वाला कंटैंट डालते है तो आपको अच्छी डोनेशन मिल सकट्टी है। आप इसका इस्तेमाल अपने यूट्यूब चैनल पर पैसे कमाने के लिए कर सकते है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं। Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye.
सर्विस देकर यूट्यूब चैनल से पैसे कमाएं –
आप अपनी सर्विस अपने यूट्यूब चैनल पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते है। जैसे मेरा ब्लॉगिंग से जुड़ा यूट्यूब चैनल है जहां पर मैं ब्लॉग डिज़ाइन करने और एसईओ की सर्विस ऑफर कर सकता हूँ।
मेरे चैनल पर किसी व्यूवर को डिज़ाइनिंग यां एसईओ की सर्विस चाहिए होगी तो वो हमसे कांटैक्ट कर सकते है। मैं उनको सर्विस देने के बदले में उनसे चार्ज कर सकता हूँ।
आपका चैनल भी ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ा है यां फोटो एडिटिंग का चैनल है तो आप अपनी सर्विस चैनल पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
यपूटूबे चैनल की मदद से आप सर्विस देकर अच्छा पैसा कमा सकते है और आप अपने बिज़नस को भी ग्रो कर सकते है।
Amazon Associate से यूट्यूब से पैसे कमाएं -
Amazon Assiciate सबसे बढ़िया प्लैटफ़ार्म में से एक है जिसकी मदद से आप अपने चैनल पर Amazon के Product का Affiliate करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। Amazon पर एक Million से भी ज्यादा Product लिस्ट है जिनमें आप अपने चैनल की कैटेगरी से जुड़े प्रॉडक्ट की Review Video बनाकर उन्हे Promot कर सकते है।

आपको बता दूँ की India में Amazon अपने Product की Affiliate Marketing करके सेल करवाने के बदले में 1 प्रतिशत से लेकर 9 प्रतिशत तक का कमीशन हर एक सेल पर देता है। आप इसके लिए एक अलग से यूट्यूब चैनल शुरू करके वहाँ पर किसी स्पेशल कैटेगरी के Product की Review Video बनाकर डालकर भी Amazon Associate से पैसे कमा सकते है।
आज India में ज़्यादातर ब्लॉगर और यूट्यूबर Amazon के ही Affiliate Program को अपने चैनल यां ब्लॉग प्रोमोट करते है। इसका सबसे बड़ा कारण Amazon के द्वारा दिये जाने वाला अच्छा कमीशन है।
आपको Amazon Associate की मदद से अपने Youtube Channel से पैसे कमाने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपने Amazon Associate की वैबसाइट पर जाकर अपना Amazon Affiliate का Account Create करना है। इसके लिए आपके पास सिर्फ एक ईमेल आईडी यां मोबाइल नंबर होना चाहिए और यह बिलकुल फ्री है।
- इसके बाद आपने Amazon Associate से जिस भी product को अपने चैनल पर प्रोमोट करना है उसका Affiliate Link बनाना है और उस पर एक विडियो बनाकर अपने चैनल पर डाल देना है। इसके बाद आपके Affiliate Link से कोई उस प्रॉडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।
कोर्स सेल करके यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाए
आप अपना कोर्स लॉंच करके उसे अपने यूट्यूब चैनल की मदद से सेल करके अच्छा पैसा कमा सकते है। जैसे मैं लोगो को अपने चैनल पर ब्लॉगिंग सिखाता हूँ तो मैं ब्लॉगिंग से जुड़ कोई भी कोर्स अपने व्यूवर को सेल करना चहुं तो कर सकता हूँ।
आपके व्यूवर को आप अच्छी क्वालिटी का कोर्स देते है तो वे इसे जरूर खरीदेंगे और आपको इससे कम कीमत रखने पर भी अच्छा पैसा मिलेगा।
दूसरा कोर्स बनाने में आपको वन टाइम समय लगेगा इसके बाद जब तक आपका कोर्स सेल होता रहेगा आपको उसका पैसा यूट्यूब की मदद से आता रहेगा।
आजकल ज़्यादातर डिजिटल मार्केटर अपना कोर्स यूट्यूब की मदद से सेल करके पैसे कमाते है। परंतु इसके लिए आपका चैनल एडुकेशन यां कुछ सीखने वाली कैटेगरी पर होना चाहिए।
यूट्यूब से जुड़ी सलाह देकर –
आप लोगो को ऑनलाइन मोबाइल फोन पर यूट्यूब चैनल कैसे ग्रो करें इससे जुड़ी कंसल्टेंसी देकर पैसे कमा सकते है। यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने का कंसल्टेंसी देकर पैसा कमाने का तरीका भी काफी ज्यादा अच्छा है।
अनेक बड़े बड़े यूट्यूब चैनल जैसे Himeesh Madan सर लोगो को यूट्यूब स्से जुड़ी जानकारी देने के बदले में बहुत अच्छा पैसा चार्ज करते है।
लाइव स्ट्रीम करके यूट्यूब चैनल से पैसे कमाएं –
आप अपने यूट्यूब चैनल पर महीने में एक यां दो बार अपने व्यूवर के साथ में लाइव स्ट्रीम की मदद से पैसे कमा सकते है। इसमें जब आप लाइव आए तो अपने Subscriber के द्वारा पुछे जाने वाले सवाल का जवाब भी दे सकते है।
लाइव आते समय कमेंट में अपने नाम के साथ में बैज लगाने और अपने नाम को हाइलाइट करने के लिए लोग लिवे स्टिकर के बदले में आपको अच्छा पैसा देते है।
लाइव आकार आपको दो फायदे होंगे पहला तो आप अपने चैनल पर लोगों के साथ में जुड़े रहेंगे दूसरा आप इसकी मदद से अपने यूट्यूब चैनल से अच्छा पैसा छाप पाएंगे।
यूट्यूब चैनल पर ई बुक सेल करके -
यूट्यूब चैनल पर कमाई करने का एक तरीका ई बुक सेल करने का भी है। आजकल अनेक यूट्यूबर ब्लॉगर, इंस्टाग्राम इन्फ़लुन्सर ई बुक सेल करके बहुत अच्छा पैसा कमाते है। आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक बढ़िया क्वालिटी के कंटैंट वाली ई बुक तैयार कर सकते है। जिसमें आप लोगों को कोई स्किलल सीखा सकते है, Informative जानकारी दे सकते है।
इस ई बुक को पढ़ने के लिए आप Buy करने का ऑप्शन दे सकते है। इससे जो यूजर आपकी ई बुक को पढ़ना चाहता है वह खरीदकर इस ई बुक को पढ़ सकता है। ई बुक आप एक बार तैयार कर लेते है तो आपको इससे लंबे समय तक कमाई होगी।
आपको एक ई बुक तैयार करने में 10 दिन का समय लग सकता है परंतु उसके बाद जब तक आपकी ई बुक बिकती रहेगी आपको कमाई होती रहेगी। मान लीजिये आपकी ई बुक की आपने 50 रुपए कीमत राखी और हर महीने 1000 ई बुक बेच देते है तो आपको 50000 (पचास हजार) रुपए हर महीने कमा सकते है।
ई - बुक की सबसे अच्छी बात यह है की इसे बनाने में एक बार मेहनत करनी होती है इसके बाद आप इस ई बुक से लंबे समय तक एक्सट्रा पैसे कमाते रहते है। मैं खुद ई बनाकर अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल पर सेल करके अच्छा पैसा कमाता हूँ।
ब्लॉग पर ट्रेफिक भेजकर यूट्यूब से पैसे कमाएं -
दोस्तो अगर आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे Subscriber है और अच्छे व्यू आते है तो आप अपनी ओडियन्स को अपना ब्लॉग बनाकर उस पर भेजकर भी पैसे कमा सकते है। जैसे आपका यूट्यूब चैनल पर आप पैसे कमाने के बारे में जानकारी देते है। आप जो विडियो बनाते है उसे टेक्स्ट फॉर्मेट में अपने ब्लॉग पर भी पब्लिश कर दें।
जब आपके यूट्यूब चैनल पर कोई यूजर आता है और वह आपके विडियो को देखने के बजाय टेक्स्ट पढ़ना पसंद करता है तो आप उसे कह सकते है की आप ये सारी जंकरिमेरे ब्लॉग पर जाकर भी पढ़ सकते है। इससे आपके ब्लॉग पर जो यूजर आते है उन्हे ब्लॉग पढ़ना पासनाद है तो वे आपके ब्लॉग पर जाएंगे।
आपके ब्लॉग पर जाने के बाद आपकी एडसेंस से आपके ब्लॉग से भी कमाई होगी। इस प्रकार आप इकोसिस्टम बनाकर दोनों तरीकों से ट्रेफिक भेजकर अपनी कमाई बढ़ा सकते है। जैसे जैसे आपके यूट्यूब चैनल का ट्रेफिक आपके ब्लॉग पर जाएगा तो आपके ब्लॉग की भी गूगल की नजर में अथॉरिटी बढ़ेगी।
इससे आपके ब्लॉग पर लिखी गयी पोस्ट की गूगल में रंक बढ़नी शुरू हो जाएगी। इस प्रकार आप अपने यूट्यूब चैनल से लोगो को ब्लॉग पर भेजकर काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हमने आपके साथ में अनेक यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके ( youtube se paise kaise kamaye ) शेयर किए है। आप अपने चैनल के कंटैंट और कैटेगरी के हिसाब से किसी भी तरीके से चाहे तो पैसे कमा सकते है। अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो आपको आज के आर्टिक्ल में उस चैनल से पैसे कमाने के अनेक तरीकों के बारे में पता चल पाया होगा।
आपको हमारा यह आर्टिक्ल कैसा लगा कमेंट में बताए और अपने दोस्तों के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें। इसके अलावा आपको यूट्यूब से पैसे कमाने से जुड़ी कोई जानकारी और लेनी है तो हमसे पूछ सकते है। आप यूट्यूब चैनल बनाने की सोच रहे है तो देरी ना करें आज ही चैनल शुरू कर दें और पैसे कमाएं।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए यूट्यूब वीडियो देखें
Youtube se Paise Kaise Kamaye FAQs
प्रश्न 1 : यूट्यूब कितना पैसा देता है?
उत्तर 1 : दोस्तो यूट्यूब आपको कितने पैसे देगा यह आपके चैनल की कैटेगरी और उस पर आने वाले व्यू पर निर्भर करता है। वैसे यूट्यूब आपकी विडियो पर जो एड दिखाता है उनका 45 प्रतिशत हिस्सा अपने पास रखता है और 58 प्रतिशत हिस्सा चैनल चलाने वाले को देता है। इसे आप इस प्रकार समझ सकते है की आपके चैनल पर 100 रुपए की एड दिखाई गयी है तो उसमें से आपको सिर्फ 55 रुपए यूट्यूब देता है, बाकी 45 रुपए यूट्यूब खुद रखता है।
प्रश्न 2 : यूट्यूब पर पैसे कब मिलते हैं?
उत्तर 2 : यूट्यूब आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में 100 डॉलर पूरे होने पर आपके बैंक अकाउंट में पैसे भेज देता है। अगर आपके यूट्यूब चैनल पर एडसेंस का अप्रूव नहीं मिला है तो आपको पैसे नहीं मिलेंगे। यूट्यूब गूगल एडसेंस अप्रूव होने के बाद ही आपको पैसा देगा।
प्रश्न 3 : यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर पर पैसे मिलते है?
उत्तर 3 : यूट्यूब पर पैसे आपके Subscriber पर नहीं मिलते है आपके यूट्यूब चैनल पर आने वाली विडियो में दिखाई जाने वाली एड्स पर मिलता है। वैसे अगर आपके चैनल पर 1000 Subscriber हो जाते है तभी आप गूगल एडसेंस के लिए अपने चैनल अप्लाई कर सकते है।
That's are great article
आपका बहुत बहुत आभार जी!
आपने यूट्यूब चैनल शुरू करके उससे पैसे कमाने के बारे में काफी अच्छे से समझाया है हमें आपका लिखने का तरीका बहुत अच्छा लगा है।
आपका बहुत बहुत आभार!
Bahut hi best post likha hai sir aapne..youtube se paise kamane ka asaan tarika bataya hai aapne.
आपका बहुत बहुत आभार! आपको हमारी लिखी पोस्ट पसंद आई, इसी प्रकार की जानकारी लेने के लिए आप हमारे ब्लॉग Hubby Digital पर विजिट करते रहें।
सर आपका YouTube से पैसे कमाने का आर्टिकल इतना अच्छा है
मैंने इसे पूरा पढ़ा.
इसमें पैसे कमाने तरीके आपने बहुत सरल तरीके से समझाया.
ऐसे ही post लखते रहें. हमें खुशी है कि आपका post पढ़ रहें हैं. धन्यवाद. 👍🙏🙏🙏
आपका बहुत बहुत आभार जो आपको हमारा लिखा हुआ यह आर्टिक्ल पसंद आया है आप इसी प्रकार हमारे ब्लॉग के साथ में बने रहे और हम इसी प्रकार की जानकारी आपके साथ में शेयर करते रहेंगे।
Bhai Aap Ke sabhi Articles Bahut Hi ache Hai, Amazing Content Writing Skill, Keep It Up. Thanks For These Articles.
Aapka Bahut bahut aabhar jo aapko hamare likhe article pasand aate hai.