Skip to content
Hubby Digital Organization HD Images
  • Home
  • टेक्नॉलजी
    • कंप्यूटर
    • टिप्स ट्रिक्स
    • मोबाइल
    • यूट्यूब
    • कंपनी
  • इंटरनेट
  • फुल फॉर्म
  • हाउ टु
  • पैसे कमाएं
    • पैसे कमाने के 23 तरीके
    • ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
    • लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए
    • यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए
    • फेसबुक से पैसा कैसे कमाए
    • इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं
    • कोरा से पैसे कैसे कमाएं
    • फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं
    • कंटैंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं
    • फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाएं
    • यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाएं
    • ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी
  • शिक्षा
  • हिन्दी
Search
Search
Hubby Digital Organization HD Images
Menu

पॉपशॉप क्या है। पॉपशॉप एप्प से पैसे कैसे कमाएं जाने

Popshop se Paise kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तो, आज के इस आर्टिक्ल में हम आपके लिए पैसे कमाने के एक तरीके के बारे में और लेकर आए है। जिसकी मदद से आप अपना ऑनलाइन समान बेच सकते है, रेफर करके पैसे कमा सकते है।

अगर आप भी एक स्टूडेंट है यान फिर आपके पास किसी प्रकार से कोई प्रॉडक्ट तैयार करने की यूनिट है तो आप उस समान को पॉपशॉप पर अपनी दुकान क्रिएट करके बेच सकते है तथा अपने प्रॉडक्ट की मदद से अच्छे पैसे कमा [ Popshop se Paise Kaise Kamaye ] सकते है। तो चलिये दोस्तो पॉपशॉप के बारे में विस्तार से आज जान लेते है।

यह जरूर पढ़ें

पैसे कमाने के तरीके

कोरा पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए 

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं

पॉपशॉप क्या है। What is PopShop in Hindi

दोस्तो हमारा इंडिया आज डिजिटल हो रहा है ये हम सब को पता है। आज कल हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करता है, क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग में हमें प्रॉडक्ट पसंद न आने पर रिटर्न का ऑप्शन मिल जाता है। आज के समय भारत के अंदर तो Amazon, FlipKart तथा Mantra जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट हर रोज अरबों का बिज़नस करती है। परंतु इन वैबसाइट से समान बेचने वाले सेलर से पैसा लिया जाता है।

पॉपशॉप भी एक ऑनलाइन शॉपिंग एप्प है जिसके अंदर आप Amazon तथा Flipkart की तरह ही अपना समान दुकना बनाकर लोगो को भारत में कहीं पर भी बेच सकते है। इसके अंदर आपसे किसी भी प्रकार से कोई प्रॉडक्ट सेल करने पर सेलर से कमीशन नहीं लिया जाता है वहीं दूसरी तरफ पॉपशॉप से समान खरीदने वाले को डिलिवरी चार्ज भी नहीं देना पड़ता है।

Popshop se Paise kaise Kamaye

पॉपशॉप को आप भारत की एमेजोन की तरह समझ सकते है जिस पर आप अपने समान को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है। दूसरी तरफ अमजों जैसी वैबसाइट आपसे आपकी सेल का 15 से 20 प्रतिशत तक कमीशन लेती है परंतु पॉपशॉप परापको किसी प्रकार से कमीशन नहीं देना होगा। यह छोटे दुकानदार तथा किसी प्रॉडक्ट की फ़ैक्टरि चलाने वाले लोगो के लिए एक ऐसा बाजार है जहां पर उनके समान को कोई भी सेलर खरीद सकता है।

आप मेरी भाषा में समझे तो पॉपशॉप को इस प्रकार समझ सकते है की पॉपशॉप एक ऐसी ऑनलाइन जगह है जहां पर आप अपनी दुकान बिलकुल फ्री बनाकर उसमें प्रॉडक्ट को लिस्ट कर सकते है तथा सोश्ल मीडिया पर अपने प्रॉडक्ट को शेयर करके आप अपने प्रॉडक्ट के लिए कस्टमर ढूंढ सकते है। बेचने के लिए आप आपके कस्टमर के द्वारा प्रॉडक्ट सिलैक्ट करके खरीदने पर आप प्रॉडक्ट को पैक करके कस्टमर तक प्रॉडक्ट भेजकर पैसे ले सकते है।

इसके अलावा अगर आप एक विध्यार्थी है तो पॉपशॉप को रेफर करके आप अच्छा पैसा भी पॉपशॉप एप्प की मदद से कमा सकते है।

पॉपशॉप पर अपनी दुकान कैसे बनाएँ। How to Create Popshop Account Step by Step

पॉपशॉप पर आपको अपना समान बेचने के लिए सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा यां यूं कहें की पॉपशॉप पर आपको अपनी ऑनलाइन दुकान बनानी होगी। तो चलिये जानते है हम पॉपशॉप पर अपनी दुकान कैसे बना सकते है।

  1. दोस्तो सबसे पहले अगर आपने अपने मोबाइल फोन में पॉपशॉप के एप्प [ Popshop App ] को इन्स्टाल नहीं किया है तो प्ले स्टोर पर जाकर पॉपशॉप एप्प को इन्स्टाल जरूर कर लें। और इन्स्टाल करने के बाद में आपने इस एप्प को Open कर लेना है।
  2. PopShop App Open करते ही सबसे पहले इसका डेशबोर्ड दिखाई देगा जिस पर आपको सबसे नीचे 2 ऑप्शन दिखाई देंगे। अगर आप पॉपशॉप पर समान खरीदना चाहते है तो पहले ऑप्शन I am not a Seller पर क्लिक करना है। अगर आप पॉपशॉप परक्कौंत बनाकर अपना समान बेचकर पैसे कमाना चाहते है तो इसके नीचे जो नीले रंग का बटन है जिस पर Start Now लिखा हुआ है उस पर क्लिक कर देना है।
  3. इसके बाद में आप दूसरे पेज पर आ जाते है जहां आपने जिस भी मोबाइल नंबर पर अपनी पॉपशॉप दुकान बनानी है वह नंबर डाल देना है। जब आप नंबर डालेंगे तो जो इसके नीचे Send OTP का बटन है वह नीला हो जाएगा। बटन का रंग नीला होने के बाद आपने SEND OTP वाले इस बटन पर क्लिक कर देना है।
  4. क्लिक करते ही आपने जो नंबर दिया था उस नंबर पर पॉपशॉप की तरफ से एक ओटीपी आएगा जो आपने एंटर ओटीपी के नीचे जो बॉक्स बने हुए है उनमें डाल देना है। ओटीपी डालने के बाद में Verify लिखा हुआ Button Blue हो जाए तो इस बटन पर आप क्लिक कर दें। जिसके बाद आपने सही ओटीपी डाला है तो आपका अकाउंट वेरिफ़ाई हो जाता है।
  5. इसके बाद आपने अपने बिज़नस का जो नाम डालना है वह नाम डाल दें। इसे आप अपने दुकान का नाम मान सकते है यानि यह आपके दुकान का जो नाम ऑनलाइन दिखाई देगा ओर लोग सर्च करेंगे। इसलिए ऐसा नाम डाले जो याद रखने में आसान हो।
  6. अपनी दुकान का नाम डालने के बाद में आपने अब अपनी वैबसाइट का लिंक बनाना है यह एक यूआरएल की तरह होगा जिसे अगर कोई सर्च इंजिन में डालके सर्च करे तो आपके दुकान का होम पेज ओपेन हो। यहाँ आपने बिना Space Diye अपने दुकान का जो नाम है वही डाल सकते है। जैसे – popshop.in/HubbyDigital यां Popshop.in/YourBusinessName इस प्रकार से तैयार करें और कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।
How to Create Popshop App Account in Hindi

इस प्रकार पॉपशॉप पर आपका अकाउंट बन [ How to Create Popshop Account in Hindi ] जाता है और आपकी दुकान ऑनलाइन बनकर तैयार हो जाती है जहां आप अपना अब कोई भी समान बेच सकते है।

पॉपशॉप एप्प पर प्रॉडक्ट कैसे जोड़ें। How to List Product on PopShop App.

दोस्तो, अब आपने पॉपशॉप पर अपनी दुकान तो खोल ली परंतु अब इसमें समान बेचने के लिए आपको प्रॉडक्ट को लिस्ट करने होंगे ताकि आपकी शॉप पर आकार लोग आपके प्रॉडक्ट को देखकर खरीद सके। तो चलिये पॉपशॉप पर प्रॉडक्ट लिस्ट करने के बारे में भी जान लेते है।

  • अगर आप नया अकाउंट बनाया है तो आपको अपनी दुकान बनाने के बाद पहला प्रॉडक्ट लिस्ट करने के लिए कहा जाएगा। इसके लिए आपके सामने अकाउंट बनाने के बाद जब Website Created Successfully लिखा आए तो उसके नीचे Add Your First Product लिखा हुआ व्हाइट रंग का बटन दिखाई दे उस पर आपने क्लिक करना है
  • इसके बाद आप सबसे ऊपर अपना जो प्रॉडक्ट सेल करना चाहते है उसकी इमेज अपलोड कर दें। पॉपशॉप के अंदर आपको एक प्रॉडक्ट की 10 फोटो अपलोड करने का ऑप्शन मिलता है आप यहाँ अपने प्रॉडक्ट से जुड़ी अलग अलग इमेज यहाँ अपलोड कर दें।
  • इमेज अपलोड करने के बाद नीचे आपने अपने प्रॉडक्ट का नाम डालना है। इसके नीचे आपके प्रॉडक्ट की जितनी कीमत में आप बेचना चाहते है वह कीमत डाल दें तथा आपका प्रॉडक्ट किस कैटेगरी का है वह भी चुन लें। यहाँ आपको कुछ कैटेगरी मिलेगी अगर आपका प्रॉडक्ट उन कैटेगरी से मैच नहीं करता है तो आप कैटेगरी में सबसे नीचे Other वाले ऑप्शन को चुन सकते है।
  • इसके बाद आपने तीन ऑप्शन भरने है जिसमें आप Cash on Delivery पर प्रॉडक्ट बेचना चाहे तो पहले पर टिक कर दें। अगर आप अपनी पेमेंट बैंक के द्वारा यां प्रॉडक्ट deliver करने से पहले पैसा चाहते है तो इसे अनटिक कर दें।
  • इसके बाद आपके प्रॉडक्ट में कोई प्रॉबलम हो तो कस्टमर उसे रिटर्न कर सकता है यां नहीं इससे जुड़ी जानकारी डालनी है। यहाँ आप प्रॉडक्ट रिटर्न करने की सुविधा देते है तो रिटर्न के सामने क्लिक कर दें। अगर आप चाहते है की आप अपने प्रॉडक्ट को रिटर्न नहीं कर सकते तो इसे भी आप अनटिक कर सकते है।
  • तीसरे ऑप्शन में अगर आप अपने प्रॉडक्ट को कस्टमर तक पॉपशॉप के लॉजिस्टिक्स के द्वारा पहुंचाना चाहते है तो टिक कर दें। इस पर टिक करने के बाद आपके प्रॉडक्ट को पॉपशॉप के द्वारा ही आपके कस्टमर तक कूरियर किया जाएगा। पॉपशॉप इसके बदले आपसे 40 रुपए चार्ज करता है परंतु पहले प्रॉडक्ट को आप फ्री में डिलीवर कर सकते है। इसके अलावा आप किसी दूसरे लॉजिस्टिक्स की मदद से अपने प्रॉडक्ट को भेज सकते है तो यहाँ अनटिक कर सकते है।
  • अब सबसे नीचे आपने अपने प्रॉडक्ट से जुड़ी कुछ Additional Information डालनी है जिसमें आप अपने प्रॉडक्ट के रंग, साइज़ उसका स्टॉक आपके पास कितना है तथा आप कितने समय में आपका कस्टमर आपके प्रॉडक्ट का रिटर्न लाभ ले सकता है।
  • सबसे नीचे आप अपने प्रॉडक्ट से जुड़ी कुछ शॉर्ट डिसक्रिप्शन भी डाल दें। इसमें आप अपने प्रॉडक्ट के फीचर क्या है, उसके फायदे क्या है तथा कुछ नुकसान है तो उससे जुड़ी जानकारी भी शेयर कर सकते है। जिसके बाद आपने नीचे Blue Color के Submit Button पर क्लिक करके अपने पहले प्रॉडक्ट को लिस्ट कर कर देना है।
How to List Product on PopShop App in Hindi

अब आपके सामने आपका पहला प्रॉडक्ट सक्सेसफुल्ली अपलोड हो गया है इसकी जानकारी आ जाएगी तथा इस प्रॉडक्ट को अब आप शेयर करके बेच सकते है। साथ ही जब यह प्रॉडक्ट बिक जाए तो आपने यहाँ पर से प्रॉडक्ट डिलीट कर देना है यां फिर Out of Stock ओपें कर देना है।

पॉपशॉप से पैसे कैसे कमाएं जा सकते है। Popshop se Paise kaise Kamaye

आप सब इस आर्टिक्ल पर पॉपशॉप से पैसे कमाने से जुड़ी जानकारी लेने के लिए आए है तो हम यहाँ पर आपको पॉपशॉप से पैसे कमाने [ Earn Money From PopShop App ] के अनेक तरीके के बारे में भी चर्चा कर लेते है। पॉपशॉप से पैसे कमाने के वैसे मुख्य रूप से दो तरीके है जिनके बारे में हम आपको यहाँ पर बताने वाले है।

पॉपशॉप पर समान बेचकर पैसे कमाएं –

सबसे पहला तरीका आपके लिए यही है की आप अपने प्रॉडक्ट को पॉपशॉप पर लिस्ट करके पैसे कमा सकते है। पॉपशॉप पर आपको समान लिस्ट करके पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका मैं आपको यहाँ पर बताने वाला हूँ।

सबसे पहले आपने अपने प्रॉडक्ट है तो उन्हे बेचने है। आपके खुद के कोई प्रॉडक्ट नहीं है तो आप अपने आसपास के ऊन प्रॉडक्ट को खरीदें जो आपके एरिया में सस्ते हो परंतु बाकी जगह पर इन प्रॉडक्ट की कीमत काफी ज्यादा हो तो आप इन प्रॉडक्ट को बल्क में सस्ते में खरीदकर पॉपशॉप पर लिस्ट करके महंगी कीमत पर बेच सकते है। इस प्रकार आप पॉपशॉप पर समान बेचकर बीच में से अच्छा कमीशन कमा पाते है।

अगर आपकी किसी भी प्रॉडक्ट से जुड़ी दुकान है तो आप अपनी दुकान को ऑनलाइन भी उसी नाम से पॉपशॉप पर बनाकर लोगो को वही प्रॉडक्ट ऑनलाइन खरीदने के लिए कह सकते है। ऑनलाइन आपके समान को भारत के अंदर से आपके कस्टमर कहीं से भी खरीद सकते है जिससे आपका बिज़नस आपको अच्छा पैसा भी देगा और आपके बिज़नस को इंटरनेट पर भी एक अलग ही पहचान मिल जाएगी।

आपके पास अपना कोई प्रॉडक्ट नहीं है न ही आप खरीदकर प्रॉडक्ट बेचना चाहते है तो आप किसी दुकानदार के साथ में बात कर सकते है की मैं आपके प्रॉडक्ट को ऑनलाइन बिकवा दूंगा आप उसके बदले में कुछ कमीशन दे दें। इससे दुकानदार के प्रॉडक्ट सेल होंगे तो आपको कमीशन मिल जाएगा। आप ऊन प्रॉडक्ट को अपने पॉपशॉप अकाउंट पर लिस्ट करना है और उन्हे इंटरनेट पर बेचकर दुकानदार से कमीशन ले लेना है। इससे आप दोनों को फायदा होगा दुकानदार का समान बिक जाएगा तथा आपको कमीशन के रूप में पैसे भी मिल जाएंगे।

पॉपशॉप एप्प रेफर करके पैसे कमाएं [ Popshop Reffer & Earn Money ]

दोस्तो अगर आप बिना कोई भी इन्वेस्ट किए सिर्फ पॉपशॉप पर अकाउंट बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो पॉपशॉप का रेफर प्रोग्राम आपके लिए सबसे अच्छा प्रोग्राम है। इसकी मदद से आप अच्छा पैसा सिर्फ दूसरे लोगो से पॉपशॉप डाउनलोड करवाकर पैसे कमा सकते है।

पॉपशॉप एप्प पर जाएँ – पॉपशॉप रेफर से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने पॉपशॉप एप्प में अकाउंट पर जाना होगा जहां पर आपको Refer & Earn वाले ऑप्शन पर क्लिक करके रेफर प्रोग्राम को ओपन कर लेना है।

पॉपशॉप एप्प को रेफर करें – यहाँ पर आपको पॉपशॉप से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया गया है। आप यहाँ पर अपने ऊन दोस्तों के साथ पॉपशॉप को शेयर करना है जो ऑनलाइन समान बेचते है तथा उन्हे डाउनलोड करने के बाद आपके रेफरल कोड को लगाने के लिए कहना है।

आपके दोस्त पॉपशॉप इन्स्टाल करेंगे – आपके रेफर करने के बाद आपके लिंक से आपके दोस्त पॉपशॉप एप्प को अपने मोबाइल के अंदर इन्स्टाल करेंगे। इन्स्टाल करते वक्त वे आपके कोड को इस्तेमाल जरूर करें।

पॉपशॉप पर पहली सेल पर आपको मिलेंगे 50 रुपए – जब आपका दोस्तो पॉपशॉप पर अकाउंट बनाने के बाद में पहला प्रॉडक्ट को किसी कस्टमर को बेचता है तो इसके बदले में आपको पॉपशॉप के द्वारा 50 रुपए दिये जाएंगे।

रेफर की हर सेल पर आप पॉपशॉप से पैसे कमाएंगे – अगर आपका दोस्त 5 सेल पूरी कर देता है तो आप पॉपशॉप से 150 रुपए कमा लेंगे। 10 सेल होने के बाद आपको पॉपशॉप 300 रुपए देगा इस प्रकार से यह सिस्टम लंबे टाइम तक जितनी सेल होगी आपको उतना ज्यादा कमीशन देगा।

Popshop Reffer & Earn Money

इस प्रकार से आप बिना किसी इनवेस्टमेंट के भी पॉपशॉप एप्प की मदद से पैसे कमा [ How to Earn Money From PopShop App in Hindi] सकते है।

पॉपशॉप में रेफरल कोड कैसे पता करें और लगाएँ।

अगर आप अपने रेफरल कोड को अपने दोस्त के साथ में शेयर करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पॉपशॉप एप्प को ओपन करके अकाउंट के अंदर जाना होगा।

अकाउंट में आपके सामने जो रेफर और अर्न वाला ऑप्शन है उसमें जाना है। जहां पर सबसे नीचे आपको एक पीले रंग की पट्टी में आपको अपना रेफरल कोड दिखाई देगा। आपके दोस्तो को यह रेफरल कोड शेयर करे और अपने अकाउंट में लगाने के लिए कहें।

इसके अलावा आप इसमें सबसे नीचे REFER A SELLER पर क्लिक करके अपने लिंक से भी डाउनलोड करवा सकते है।

इसमें आपको नीचे के तीन ऑप्शन में Apply Referral Code वाले ऑप्शन में जाकर रेफरल कोड लगाना होता है। यहाँ आप अगर हमारे रेफरल कोड 1Pco0j लगाते है तो आपको रेफरल कोड लगते ही 50 रुपए का बोन्स मिल जाएगा।

पॉपशॉप एप्प में बैंक डिटेल्स कैसे डालें। Add Bank Details in PopShop App

पॉपशॉप एप्प पर अपने बैंक में पैसे मँगवाने के लिए आपको सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट जोड़ना होगा। इसके लिए आप अपने पॉपशॉप अकाउंट को ओपन कर लें

  1. इसके लिए आप सबसे पहले अकाउंट में रेफर वाले ऑप्शन पर जाएँ जहां पर आपने सबसे नीचे Add Bank Details वाले पे क्लिक कर लेना है।
  2. अब सबसे पहले आप जो बैंक अकाउंट जोड़ना चाहते है उसका अकाउंट नंबर डाल दें। इसके बाद दुबारा अकाउंट नंबर डालकर अकाउंट नंबर कन्फ़र्म करना है की दोनों मैच जरूर हो।
  3. इसके बाद आपने जो अकाउंट नंबर डाला है वह अकाउंट किसका है उस अकाउंट होल्डर का नाम डाल दें तथा इसके नीचे अपने बैंक अकाउंट का IFSC Code को डालकर आप सबमिट के निले रंग के बटन पर क्लिक कर दें।
Add Bank Details in PopShop App

इस प्रकार आपने कुछ स्टेप में ही अपने बैंक अकाउंट को पॉपशॉप एप्प के साथ में जोड़ लिया है। अब जब आपकी पेमेंट आपने अपने बैंक अकाउंट में मंगवानी हो मांगा सकते है।

पॉपशॉप से समान कैसे खरीदें। How to Buy Product From PopShop App.

अगर आप एक सेलर नहीं है तो आप पॉपशॉप पर कोई प्रॉडक्ट खरीदना चाहते है तो यहाँ हम आपको पॉपशॉप से प्रॉडक्ट कैसे खरीदें इसके बारे में भी बता देते है।

  1. इसके लिए सबसे पहले आपने पॉपशॉप एप्प को ओपन कर लेना है इसमें आपको नीचे बॉटम में 3 नंबर पर Shop का ऑप्शन दिखाई देगा। आपने इस शॉप वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  2. इसके बाद में एक पेज पर Discover Shops वाले नीले रंग के बटन पर क्लिक कर लेना है। इसपर क्लिक करने के बाद आप यहाँ पर कोई भी शॉप सर्च कर सकते है। सर्च करने के बाद उस नाम से जुड़े शॉप ओपन हो जाएंगे।
  3. इनमें से आपने किसी एक शॉप को ओपन कर लेना है अब इस शॉप में आपको नीचे प्रॉडक्ट दिखाई देंगे। आप इस प्रॉडक्ट पर क्लिक करके उससे जुड़ी सभी जानकारी देख सकते है।
  4. इसमें आपको नीचे Chat, Add to Cart तथा Buy Now के तीन बटन दिखाई देंगे। आप Buy Now पर क्लिक कर दें अगर आप अभी प्रॉडक्ट खरीदना चाहते है। इसके अलावा आपको यह प्रॉडक्ट पसंद आता है तो कार्ट में भी जोड़ सकते है। आप प्रॉडक्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए चैट पर क्लिक करके सेलर से चैट भी कर सकते है।
  5. Buy Now पर क्लिक करने के बाद आपने यहाँ कलर, साइज़ तथा कितने प्रॉडक्ट खरीदने है यह सिलैक्ट कर लेना है इसके बाद नीचे Proceed to Buy के नीले रंग के बटन पर क्लिक करना है।
  6. अब यह प्रॉडक्ट आपके कार्ट में चला जाएगा। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो वापस कार्ट में Proceed to Buy वाले बटन पर क्लिक कर देना है।How to Buy Product From PopShop App
  7. अब आप इस प्रॉडक्ट की पेमेंट से जुड़ी डिटेल्स डाल सकते है आपको यहाँ ऑनलाइन और कैश ऑन डिलिवरी के दो ऑप्शन मिलते है। अगर सेलर ने कैश ऑन डिलिवरी बंद की है तो आपको सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट का मेथड दिखाई देगा। ऑनलाइन मेथड में आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग तथा यूपीआई से पेमेंट कर सकते है।
  8. इसके बाद में आपने अपना एड्रैस जोड़ना है जहां पर आप अपने प्रॉडक्ट को मंगवाना चाहते है। इसके बाद आपको नीचे प्राइस दिखाई देगा तथा इसके सामने एक Proceed to Buy बटन पर क्लिक कर लेना है।
  9. अब आपके सामने प्रॉडक्ट कहाँ शिप होगा तथा पेमेंट मोड कौनसा है इसके बारे में बताया जाएगा। नीचे Buy Now के बटन पर अब आप क्लिक कर सकते है।
  10. अब आपने जिस भी मेथड से पेमेंट करना वह सिलैक्ट करके पेमेंट कर सकते है अगर आपने कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन चूना है तो आप प्रॉडक्ट लेते समय पैसे ले सकते है इस प्रकार आप पॉपशॉप से प्रॉडक्ट खरीद सकते है।
How to Buy Product From PopShop App in Hindi

तो दोस्तो हमने यहाँ पर आपको एक एक स्टेप के जरिये पॉपशॉप से पैसे कमाने से जुड़ी जानकारी शेयर कर दी है। अब आपको भी पॉपशॉप से सामान कैसे खरीदें [ How to Buy Product From PopShop ] इसके बारे में पता चल गया होगा।

पॉपशॉप पर एड्रैस कैसे जोड़ें। Add New Address in PopShop.

अगर आप पॉपशॉप से कोई प्रॉडक्ट मँगवाते है यां फिर बेचते है तो आपको एड्रैस जरूर डालना होगा की आपका ऑर्डर कहाँ पर आए यां कूरियर सर्विस आपसे कहाँ से ऑर्डर ले। तो चलिये दोस्तो इसके लिए हम पॉपशॉप पर अपना एड्रैस कैसे जोड़ें इसके बारे में भी जान लेते है।

  1. इसके लिए आपको पॉपशॉप में अकाउंट में जाना होगा जहां पर आपको 5 नंबर पर My Addresses पर क्लिक करके इसे ओपन कर लेना है।
  2. इसमें सबसे नीचे बॉटम में Add New Address वाले बटन पर क्लिक कर लेना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने एड्रैस डालने के लिए एक फॉर्म आएगा।
  3. इसमें आप डाइरैक्ट अपनी लोकेशन एक्सैस करके भी एड्रैस डाल सकते है यां फिर मेनुयल। हम यहा खुद अपना एड्रैस डालने वाले है।
  4. सबसे पहले आपने अपना नाम डालना है। उसके बाद मोबाइल नंबर डालना है मोबाइल नंबर वही डाले जो आपके पास हो तथा चलता हो। इसके बाद में आप अपना घर नंबर तथा बिल्डिंग नाम डाल दें।
  5. अब इसके बाद आप रोड का नाम डालें, एरिया तथा कॉलोनी का एड्रैस डाल दें। इसके नीचे आपके जिले यां शहर का नाम डाल दें। इसके बाद आपका कौनसा स्टेट है वह भी डाल दें।
  6. अब आपने लैंडमार्क डालना है लैंडमार्क एक निशानी के तौर पर होता है जैसे शनि मंदिर के पास आप इस प्रकार आपने एड्रैस के पास की कोई फ़ेमस जगह के बारे में बता दें। अंत में आपने अपने एरिया के पिन कोड को डालकर Save Address पर क्लिक करके एड्रैस को कंप्लीट कर लेना है।
How to Add New Address in PopShop in hindi

इस प्रकार हमने स्टेप के अनुसार अपने पॉपशॉप अकाउंट के अंदर अपने एड्रैस को भी जोड़ लिया है।

पॉपशॉप का रिटर्न प्रोसैस क्या है। What is The Process of Return

अगर आपके पास कोई प्रॉडक्ट में प्रोब्लम आती है यां फिर प्रॉडक्ट किसी कारण से डैमेज हो जाता है तो  आप अपने प्रॉडक्ट को रिटर्न करना चाहे तो रिटर्न भी कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ प्रोसैस पूरा करना होगा जिसके बारे में हम आपको बताते है।

  • सबसे पहले आपने अपने अकाउंट के अदंर जाना है। जहां पर आपने अपने सबसे पहले ऑप्शन My Purchased Orders पर क्लिक करके इसे ओपन कर लेना है।
  • अब आपने जो ऑर्डर लिए है उनमें से जिस प्रॉडक्ट को रिटर्न करना है उस पर क्लिक कर देना है तथा रिटर्न बटन पर आपने क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपसे डिलिवरी बॉय ऑर्डर लेकर आपके सेलर तक पहुंचा देगा तथा सेलर आपको इसके बदले में नया प्रॉडक्ट दे देगा यां फिर आपकी पेमेंट आपको वापस कर दी जाएगी।

पॉपशॉप से संपर्क कैसे करें। Popshop Customer Care Number

आपको अगर ऑर्डर भेजते समय यां फिर ऑर्डर खरीदते समय कोई प्रोब्लेम आए यां किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो आप पॉपशॉप से बात भी कर सकते है तथा उन्हे ईमेल भी भेज सकते है। पॉपशॉप का एक कस्टमर केयर नंबर है जिस पर आप सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक कॉल कर सकते है।

Popshop Customer Care Number : 8047190575

Popshop Customer Care Email Address : [email protected]

इन पर आप फोन करके अपनी डिलिवरी यां रिटर्न से जुड़ी सहायता भी ले सकते है।

पॉपशॉप  एप्प के क्या फायदा है। Benefits of Popshop App.

आप अगर एक सेलर है यां फिर कस्टमर दोनों के लिए पॉपशॉप एप्प पर काफी फायदा है चलिये इसके बारे में जान लेते है।

  • सबसे पहली बात इस पर कोई सेलर अपना प्रॉडक्ट बेचता है तो पॉपशॉप उससे Amazon यां Flipcart की तरह किसी भी तरह का कमीशन नहीं लेता है। वहीं दूसरी तरफ कस्टमर को डाइरैक्ट सेलर से चैट का ऑप्शन मिलता है रिफ़ंड पॉलिसी भी मिलती है।
  • पॉपशॉप के द्वारा 7 दिन के अंदर भारत में डिलिवरी पूरी कर दी जाती है तथा पहली डिलिवरी पर आपको किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना होता है। इसके अलावा कस्टमर को डिलिवरी चार्ज नहीं देना पड़ता है सेलर भी अपने प्रॉडक्ट को चाहे तो किसी अन्य कूरियर सर्विस के द्वारा भी भेज सकता है। ऐसी सुविधा Amazon तथा Flipcart जैसी कंपनी पर भी नहीं है।
  • यहाँ कस्टमर को कैश ऑन डिलिवरी तथा ऑनलाइन पेमेंट करने के दोनों ऑप्शन मिलते है। वहीं सेलर को पॉपशॉप पर अपने प्रॉडक्ट को लिस्ट करना और मैनेज करना काफी आसान है।
  • Amazon तथा Flipkart पर आपको अपना सेलर अकाउंट बनाने के लिए काफी लंबी कागजी कार्यवाही पूरी करनी होती है परंतु पॉपशॉप पर ऐसा करने की आपको किसी भी प्रकार की जरूरत नहीं है।

इसके अलावा भी अनेक ऐसे फायदे सेलर और कस्टमर दोनों को मिलते है जिनका पता आपको पॉपशॉप पर आने के बाद में चल जाएगा। वहीं सबसे बड़ी बात पॉपशॉप एक भारतीय एप्प है जिससे हमारे देश को डिजिटल होने में बढ़ावा मिलेगा।

निष्कर्ष –

तो दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल में हमने आपको पॉपशॉप पर अकाउंट बनाकर प्रॉडक्ट लिस्ट करके उन्हे सेल करने तक के सारे प्रोसैस को बता दिया है। अगर आप पॉपशॉप से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो भी हमने यहाँ पॉपशॉप से पैसे कमाने के 2 तरीको के बारे में बता दिया है। अगर आप छोटे दुकानदार है तो पॉपशॉप पर अपनी ऑनलाइन दुकान भी हमारे आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद पॉपशॉप पर बना सकते है।

अगर आपको हमारा आर्टिक्ल पसंद आया है तो कमेंट में जरूर बताएं तथा पॉपशॉप से जुड़ी अन्य किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप हमे पूछ सकते है। अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़ी जानकारी चाहिए तो हमारे ब्लॉग पर जरूर आयें।

पॉपशॉप एप्प क्या है?

पॉपशॉप भारत का अपना ऑनलाइन शॉपिंग एप्प है, जहां छोटे दुकानदार बिना किसी कमीशन के अपना समान ऑनलाइन दुकान बनाकर भारत में कहीं भी बेच सकते है।

PopShop Customer Care Number क्या है।

पॉपशॉप के कस्टमर केयर हेल्पलाइन के नंबर 8047190575 है तथा Popshop Customer Care Email Address : [email protected] है।

पॉपशॉप से पैसे कमाए जा सकते है?

जी हाँ, आप अपना ऑनलाइन समान बेचकर, पॉपशॉप एप्प रेफर करके अच्छा पैसा कमा सकते है। यह छोटे दूकानदारों के लिए पूरे भारत में समान बेचने का ऑप्शन देता है।

आपका एक शेयर हमारे लिए कीमती है कृपया शेयर जरूर करें
Facebook Twitter LinkedIn Telegram WhatsApp
Default image
पवन सिंह शेखावत
नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम पवन सिंह है, मैंने कंप्यूटर साइन्स के अंदर अपनी स्नातक की डिग्री पूरी की है। मुझे इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर के बारे में जानने की काफी ज्यादा दिलचस्पी है, जिस कारण मैंने इस ब्लॉग को बनाया है जिसमें आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर, मोबाइल, टिप्स ट्रिक्स तथा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ। अगर आपको मेरे आर्टिक्ल पसंद आते है तो मुझे Social Media पर Follow जरूर कर लें।
Website Twitter Facebook Linked In Instagram Pinterest YouTube
Articles: 98
How to Earn Money Online Quora in Hindi
Previous Post कोरा से पैसे कैसे कमाएं। Quora se Paise Kaise Kamaye
Next Post वाईसैन्स से पैसे कैसे कमाएं। ySense [Clixsense] se Paise Kaise Kamaye

4 Comments

  1. harishankar
    harishankar
    दिसम्बर 28, 2020 / 12:58 पूर्वाह्न Reply

    Achha Article Likha H Pawan Bhaiya Aapne.
    Bahut Hi Khoob.

    • पवन सिंह शेखावत
      पवन सिंह शेखावत
      दिसम्बर 28, 2020 / 3:47 पूर्वाह्न Reply

      जी आपको हमारे ब्लॉग पर ऐसी ही जरूरी इन्फॉर्मेशन देखने को मिलेगी।

  2. Robin
    Robin
    फरवरी 5, 2021 / 7:13 पूर्वाह्न Reply

    bhut achi jankari sari jankari milli yhi

    • पवन सिंह शेखावत
      पवन सिंह शेखावत
      फरवरी 5, 2021 / 7:18 पूर्वाह्न Reply

      जी, विस्तार से टॉपिक टु टॉपिक जानकारी लेने के लिए हमारे ब्लॉग के साथ आप जुड़े रहिए।

Leave a ReplyCancel Reply

जरूर पढ़िये

URL Shortener se Paise Kaise Kamaye

यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए । URL Shortener se Paise Kaise Kamaye

  • 26/01/2021
  • पवन सिंह शेखावत
Facebook se Paise Kaise Kamaye

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए। Facebook se Paise Kaise Kamaye

  • 03/01/2021
  • पवन सिंह शेखावत
Ludo se Paise Kaise Kamaye

लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए Ludo se Paise Kaise Kamaye

  • 01/01/2021
  • पवन सिंह शेखावत
Freelancer se paise kaise kamaye

फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाएं। Freelancer se Paise kaise Kamaye

  • 04/12/2020
  • पवन सिंह शेखावत
Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं। Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye.

  • 01/12/2020
  • पवन सिंह शेखावत

वाईसैन्स से पैसे कैसे कमाएं। ySense [Clixsense] se Paise Kaise Kamaye

  • 27/11/2020
  • पवन सिंह शेखावत
  • Home
  • About
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Home
  • टेक्नॉलजी
    • कंप्यूटर
    • टिप्स ट्रिक्स
    • मोबाइल
    • यूट्यूब
    • कंपनी
  • इंटरनेट
  • फुल फॉर्म
  • हाउ टु
  • पैसे कमाएं
    • पैसे कमाने के 23 तरीके
    • ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
    • लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए
    • यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए
    • फेसबुक से पैसा कैसे कमाए
    • इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं
    • कोरा से पैसे कैसे कमाएं
    • फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं
    • कंटैंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं
    • फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाएं
    • यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाएं
    • ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी
  • शिक्षा
  • हिन्दी
Instagram WhatsApp YouTube Facebook Telegram LinkedIn