दोस्तो आजकल हम अपने मोबाइल में काफी सारी पर्सनल विडियो और फोटो रखते है। हमारे कुछ दोस्तो मोबाइल लेकर हमारी इन फोटो को देखकर हमारा मज़ाक बनाते है। काफी बार कोई पर्सनल फोटो वायरल भी कर देते है। इसके लिए हमें अपनी फोटो को मोबाइल में छुपाकर रखने की जरूरत पड़ती है। आज मैं आपको कुछ सबसे बढ़िया 10 पॉपुलर वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स के बारे में बताने वाला हूँ।
आप अपने मोबाइल फोन में इन फोटो छुपाने वाला ऐप्स को डाउनलोड करके अपनी फोटो और विडियो को सेफ करके रख सकते है। अगर आप अपने मोबाइल फोन में विडियो फोटो को छुपाकर रखते है। तो आपका मोबाइल चोरी यां गुम हो जाता है तो आपकी पर्सनल विडियो और फोटो का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे फोटो छुपाने वाला ऐप मौजूद है जिनमें आपको काफी एडवांस फीचर्स के साथ encrypted format में अपने निजी फोटो या वीडियो स्कोर छुपाने का सुविधा मिलता है। इन फोटो वीडियो छुपाने वाला ऐप्स डाउनलोड करके आप बड़े ही सेफ और सिक्योर तरीके से अपने फोटोस को छुपा के अपने प्राइवेसी के लेवल को कई गुना बढ़ा सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने कुछ ऐसे ही बहुत ही बढ़िया photo chupane wala lock के बारे में बताया है जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में मिल जाएगा। यह एप्स अपने एडवांस प्राइवेसी फीचर्स का यूज करके आपके निजी फोटोस को काफी सेफ और सिक्योर तरीके से रखने में आपको मदद करेंगे।
जरूर पढ़ें : मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स
वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स की लिस्ट
वेस्ट फोटो छुपाने वाला ऐप का यह लिस्ट तैयार करते वक्त हमने हर तरीके के यूजर्स के बारे में ध्यान रखा है। इस पोस्ट में हमने जिन एप्स के बारे में बताया है उनमें आपको हेवी एप्स देखने को मिलेंगे साथ में जिन फोंस में ज्यादा स्टोरेज नहीं है या पुराने फोन है उनके लिए काफी लाइटवेट एप्स का भी मेंशन किया हुआ है। इन एप्स के यूज करने से आपके निजी फोटोस और वीडियोस को कोई और व्यक्ति आसानी से एसएस नहीं कर पाएंगे।
- Private Photo Vault - Keepsafe
- Vault - Hide Photos & Videos
- Clock Vault-Hide Photos,Videos -
- Calculator - photo vault
- Notepad Vault 32 Support
- Secure Gallery
जरूरी पढ़ें : सबसे टॉप आंड्रोइड आवाज बदलने वाला ऐप
Private Photo Vault - Keepsafe
Photo chupane wala lock apps में से अगर बेस्ट ऐप के बारे में हम बात करेंगे तो यह वाला ऐप उस लिस्ट में जरूर रहेगा। इस फोटो छुपाने का ऐप का यूज करके आप अपने फोटोस को छुपाने के बाद उसमें फिंगरप्रिंट, पैटर्न या पासवर्ड जैसे हर तरीके के लॉक को सेट कर सकते हैं। Extra security के लिए इस ऐप में हमें कुछ और एडवांस सिक्योरिटी ऑप्शंस भी देखने को मिलते हैं।
जैसे कि अगर कोई व्यक्ति आपके इस ऐप पर गलत पासवर्ड डालकर आपके फोटोस को एक्सेस करने कहां कोशिश करते हैं। तो उस व्यक्ति का एक सेल्फी फोटो इस ऐप पर सेव हो जाएगा। जिससे आपको पता चलेगा कि कौन व्यक्ति आपके प्राइवेट फोटोज को एक्सेस करने की कोशिश कर रहे हैं।
साथ में आपको इस फोटो छुपाने वाला ऐप में एक एक्स्ट्रा क्लियर सिक्योरिटी के लिए एल्बम लॉक्स का भी अलग से ऑप्शन मिलता है। जिसको ओपन करने के लिए ऐप लॉक के अलावा भी और एक एक्स्ट्रा पासवर्ड डालना पड़ेगा, जिसके बाद ही कोई उस एल्बम में मौजूद फोटो या वीडियो को देख पाएंगे।

इस ऐप में आपको अपने फोटोस का बैकअप लेने का भी ऑप्शन मिलता है जिससे अगर किसी कारण से आपके फोन से कोई फोटो डिलीट हो जाता है तो वह फोटो आपको फिर से वापस मिल जाएगा। इसके अलावा इस ऐप में आपको सिक्योर शेयरिंग का भी ऑप्शन देखने को मिलता है जिसका यूज़ करके आना आपको ही फोटो दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर करेंगे तो वह फोटो का एक्सेस कुछ समय बाद अपने आप ही उस व्यक्ति के पास से हट जाएगा।
गूगल प्ले स्टोर से इस फोटो छुपाने वाला ऐप लॉक को 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है। इसके साथ में 4.3 स्टार की एक शानदार रेटिंग भी मिली हुई है।
App Name : | Private Photo Vault |
Downloads : | 10 Million + |
Ratings : | 4.3 स्टार |
Company : | Legendary Software Lab |
Available : | Android, IOS |
Private Photo Vault के फीचर -
इस फोटो और वीडियो छुपाने वाला ऐप्स में आपको काफी अच्छे फीचर फ्री में मिल जाते है। इसके कुछ फीचर इस प्रकार से है
- इस एप्प में आप अपनी फोटो विडियो के एल्बम को पासवर्ड प्रोटेक्ट कर सकते है।
- Private Photo Vault में यूजर पिन, फिंगरप्रिंट, फ़ेस लॉक तीनों लगा सकता है।
- आंड्रोइड और आईओएस दोनों मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह एप्प अवाईलेबल है।
- एप्प में यूजर को प्राइवेट ब्राउज़र का फीचर भी मिलता है।
जरूरी पढ़ें : Call Details Nikalne Ka App
Vault - Hide Photos & Videos
फोटो और वीडियो छुपाने वाला ऐप्स की इस लिस्ट में अगला नाम Vault - Hide Photos & Videos का है। फोटो या वीडियो को प्राइवेट स्पेस में छुपाने के लिए यह ऐप भी एक काफी जबरदस्त ऑप्शन है। जिसमें आपको इस ऐप के आइकॉन को बदलने का सुविधा मिलता है।
आप इस वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स का आइकॉन बदल कर कुछ ऐसा आईकॉन रख सकते हैं। जिस ऐप पर किसी को शक नहीं होगा और उसे आपको कोई ओपन नहीं करेगा। इसमें आपको प्राइवेट लॉक में फोटो रखने के साथ-साथ प्राइवेट ब्राउजिंग करने का भी सुविधा मिलता है।

इस ऐप पर लॉक के रूप में आप पासवर्ड, पैटर्न या पिन के साथ फिंगरप्रिंट को भी सेट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर भी आपको break in alarm का सुविधा देखने को मिलता है।
जिससे अगर कोई आपके इस ऐप के लॉक को खोलने का कोशिश करेगा तो आपको पता चल जाएगा। साथ में आपको इस एप्प प्राइवेट मैसेजिंग करने का भी सुविधा मिलता है।
App Name : | Vault |
Downloads : | 1 Million + |
Ratings : | 4.1 स्टार |
Company : | photo Vault |
Available : | Android, IOS |
Vault - Hide Photos & Videos के फीचर
इस फोटो वीडियो छुपाने वाला ऐप्स के अंदर भी काफी सारे फीचर है। आप इन फीचर के बारे में जानकार इसे इन्स्टाल कर सकते है।
- यह एप्प आपकी इमेज को सिक्युर रखने के लिए क्लाउड बैकअप का फीचर देता है।
- आप इस एप्प के आइकॉन को क्स्टोमाईज़ और हाइड कर सकते है।
- कोई भी आपके मोबाइल में इस एप्प पर गलत लॉक लगाकर खोलने की कोशिश करता है तो उसकी इमेज यह एप्प कैप्चर करके रख लेता है।
- इसमें आपको प्राइवेट ब्राउज़र मिल जाता है।
- एप्प के फ्री और प्रीमियम दोनों वर्शन आपको मिलते है।
जरूर पढ़ें : Phonepe se Train Ticket Kaise Book Kare
Clock Vault-Hide Photos,Videos -
WS INFOTECH कंपनी की तरफ से तैयार किया गया यह फोटो छुपाने वाला ऐप यूजर के लिए काफी बढ़िया है। इस एप्प में यूजर अपनी फोटो, विडियो, डेकूमेंट के साथ साथ में एप्प को भी हाइड कर सकता है और उन पर लॉक लगा सकता है।
इस एप्प में आप अपनी सिलैक्ट की हुई विडियो और फोटो को एक क्लॉक के अंदर छुपा सकते है। यूजर अपने हिसाब से इस एप्प के इंटरफ़ेस को कस्टोमाईज़ भी कर सकता है।
इस एप्प में कोई यूजर गलत पासवर्ड यां बार बार एप्प ओपन करने की कोशिश करता है। तो उसकी फोटो क्लिक करके एप्प के द्वारा स्टोर कर ली जाती है।

यह एप्प गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इस वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है। इसके साथ में 4.3 स्टार की एक शानदार रेटिंग भी 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों कि की हुई है।
एप्प में आप अपने एल्बम फोटो विडियो को बड़ी आसानी से मैनेज कर सकते है। इस एप्प को आंड्रोइड और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए तैयार किया गया है।
App Name : | Clock Vault App |
Downloads : | 10 Million + |
Ratings : | 4.3 स्टार |
Company : | WS INFOTECH |
Available : | Android, IOS |
Clock Vault App के फीचर -
इस एप्प में भी बाकी फोटो वीडियो छुपाने वाला ऐप्स के बढ़िया फीचर मिल जाते है, जैसे:-
- Instant Photo Video Hide हो जाती है।
- प्राइवेट फोटो गॅलरी बन जाती है।
- आप अपने लोकर को कस्टोमाईज़ कर सकते है।
- मल्टिपल लॉक थीम इस्तेमाल कर सकते है।
- बार बार एप्प ओपन करके गलत पासवर्ड लगाने पर स्पाइ फोटो क्लिक करके रख ली जाती है।
Calculator - photo vault
अपने किसी भी निजी और गोपनीय फाइल को छुपाने के लिए यह फोटो छुपाने वाला ऐप्स एक काफी यूनीक ऑप्शन है। जिसमें आपको केलकुलेटर के रूप में लॉक देखने को मिलता है। इस ऐप को कोई दूसरा व्यक्ति जब ओपन करेंगे तो उनको केलकुलेटर यूज करने को मिलेगा।
लेकिन जब आप इसके केलकुलेटर पर अपने पासवर्ड को डायल करके इज इक्वल टू बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका प्राइवेट लॉक ओपन हो जाएगा। इससे अगर कोई व्यक्ति इस photo chupane wala apps को ओपन भी कर लेता है तो उनको किसी भी तरीके का शक नहीं होगा।

आप चाहे तो ऐसे आपके केलकुलेटर आइकॉन को भी अपने पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं। अगर इस ऐप को यूज करते वक्त कोई व्यक्ति आपके सामने आ जाता है। तो आप इस ऐप को एक बार चेक करके याने की हिलाकर भी इसका लॉक चालू कर सकते हैं।
इसके अलावा इस ऐप में आपको एक फेक वर्ल्ड क्रिएट करने का भी ऑप्शन मिलता है जिसमें आप कुछ फेक फोटोज या वीडियोस को ऐड कर सकते हैं, अगर कोई आपका पासवर्ड डायल करके यह ऐप ओपन भी कर लेता है तो उनको वहीं फेंक फोटोस और वीडियोस देखेंगे जिससे आपके निजी कंटेंट्स का उनके हाथ लगने का रिस्क कई गुना कम हो जाता है।
गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्प के भी 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है। इस एप्प को यूजर ने 4.6 स्टार की एक बहुत ही बढ़िया रेटिंग दे रखी है।
App Name : | Calculator Photo Vault |
Downloads : | 10 Million + |
Ratings : | 4.6 स्टार |
Company : | FishingNet |
Available : | Android, IOS |
Calculator Photo Vault के फीचर -
इस एप्प के फीचर बाकी सभी एप्प से युनीक है। इस कारण से इस एप्प को सबसे ज्यादा बढ़िया रेटिंग भी प्ले स्टोर पर मिली है।
- Calculator Photo Vault में यूजर कैल्कुलेटर में अपनी फोटो को हाइड करके लॉक लगा सकता है।
- आपकी सभी फोटो विडियो फ़ाइल इंक्रीप्ट रहती है।
- आप फ़ेक फोटो को भी इस एप्प में सेट कर सकते है। ताकि कोई यूजर लॉक ओपन कर लें तो भी उसे फ़ेक फोटो ही दिखे।
- गलत पासवर्ड पिन लगाने पर इसमें फोटो अपने आप क्लिक हो जाती है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से जमीन नापने वाला एप्प
Notepad Vault 32 Support
फोटो छुपाने वाला ऐप्स में बढ़िया एप्प में शामिल इस Notepad Vault को जब कोई ओपन करेगा। तो उनको एक नोटपैड जैसा ही इंटरफ़ेस शो होगा लेकिन जब इसमें इसका पासवर्ड डाला जाएगा उसके बाद ही इसमें लॉक किए गए फाइल्स सो होंगे।
इस photo chupane wala apps अपने फोटोस को छुपाने के बाद आप इसके Hide app फीचर का यूज करके इस ऐप को ही छुपा सकते हैं जिससे कोई उसको ओपन नहीं कर पाएगा। और इसके मैं तुझसे आप फोटो या वीडियोस को छुपाने के अलावा भी दूसरे एप्स को भी छुपा सकते हैं।

इसमें आपको डुएल एप का भी सपोर्ट देखने को मिलता है जिससे आप व्हाट्सएप फेसबुक जैसे आपका दो दो अकाउंट एक ही साथ में अपने फोन पर यूज कर सकते हैं। तो इसके एडवांस फीचर्स को देखते हुए आप निश्चित रूप से अपने फोटो दिया वीडियोस को छुपाने के लिए इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं। साथ में यह 1MB से भी कम स्टोरेज लेता है जिससे किसी भी तरीके के फोन में यह ऐप आसानी से स्मूथली चल जाएगा।
App Name : | NotePad Vault |
Downloads : | 1 Million + |
Ratings : | 4.1 स्टार |
Company : | Hide Apps |
Available : | Android, IOS |
जरूर पढ़ें : Mobile ko TV se Connect Karne Wala App
Secure Gallery (Lock/Hide Pictures and Videos)

गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार रेटिंग और 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड के साथ मौजूद सिर्फ 2 एमबी का यह ऐप एक काफी लाइटवेट अल्टरनेटिव है अपनी फोटो इस को छुपाने के या लॉक करने के लिए।
इतना lightweight होने के कारण SpSoft नाम के डेवलपर के तरफ से आने वाला यह ऐप लगभग हर फोन में चल जाएगा चाहे वह कितना भी पुराना या लो स्पेसिफिकेशंस वाला फोन ही क्यों ना हो।
तो अपने फोटोस या वीडियोस को छुपाने के लिए इस काफी लाइटवेट आपका भी आप जरूर से इस्तेमाल करके एक बार देख सकते हैं। फ्री होने के कारण इस ऐप में आपको कुछ ऐड भी देख सकते हैं।
जरूर पढ़ें : Youtube se Video Download Kaise Kare
Conclusion/निष्कर्ष
Best photo chupane wala app के इस लिस्ट में हमने एडवांस फीचर्स से लैस एप्स के साथ-साथ कुछ बहुत ही सिंपल और light weight फोटो वीडियो छुपाने वाला ऐप्स के बारे में भी बताया हुआ है। जिनको किसी भी फोन में चलाया जा सकता है। इस लिस्ट को बनाने के समय हमने इस बात का जरूर ध्यान रखा है कि इनमें आपको अपनी प्राइवेसी को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑप्शंस देखने को मिले।
कुछ ऐप में आपको केलकुलेटर और नोटपैड जैसे इंटरफेस के साथ आपके सिक्योरिटी का लेवल भी बढ़ाया गया है। बताए गए इन फोटो छुपाने वाला ऐप्स में आपको मल्टी लेयर सिक्योरिटी के साथ-साथ इंक्रिप्टेड फॉर्मेट में भी अपने प्राइवेट कॉन्टेंट स्कोर छुपा कर रखने का ऑप्शन मिलता है वह भी फ्री में।
हालांकि इनमें से कुछ फोटो छुपाने वाला ऐप्स आपको फ्री में यूज करने के लिए एप्प ऐड देखने को मिलते हैं, लेकिन उनका प्रीमियम वर्शन लेकर आप चाहे तो एड्स को भी हटा सकते हैं।
दोस्तों अगर ऊपर बताए गए इन एप्स में से किसी को भी यूज करने के वक्त आपको किसी भी तरीके का समस्या आ रहा है तो आप हमें उस समस्या के बारे में कमेंट में बता सकते हैं, हम आपको मदद करने की जरूर कोशिश करेंगे। बाकी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ या अपने परिचितों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद!
जरूर पढ़ें : Photo Jodne Wala Apps
टिप्पणियाँ(0)