नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी अपने घर के छत या फिर अपने प्लाट पर जिओ टावर इनस्टॉल करवाना चाहते हैं । लेकिन आपको यह नही मालूम है की आखिर अपने छत या फिर प्लाट में जिओ टावर कैसे लगवाए ? तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है , क्युकी आज हम आपको अपने घर के छत या फिर प्लाट में Jio Tower Installation Apply Online का स्टेप – बाय स्टेप तरीका बताने वाले हैं ।
दोस्तों इस समय जिओ टावर तेजी से अपने नेटवर्क को पुरे भारत में विस्तार करने के लिए छोटे से छोटे गावों में भी अपने टावर को इंस्टाल कर रहा है । जिओ सिम की डिमांड दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है । ऐसे में अपने कस्टमर को अच्छा नेटवर्क उपलब्ध कराना जिओ टेलिकॉम कंपनी का फर्ज बनता है ।
दोस्तों जिओ टेलिकॉम कंपनी के नेटवर्क फ़ैलाने के इस मुहीम में आप भी सामिल हो सकते हैं । और जिओ टेलिकॉम कंपनी के साथ अपने बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं । आप अपने घर के छत या फिर अपने प्लाट पर Jio Tower Installation Apply Online करवा सकते हैं । आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है की कैसे आप अपने घर के छत या फिर प्लाट में जिओ टावर इंस्टाल करवा सकते हैं ।
जरूर पढ़ें : Bijli Ka Bill Check Karna Hai कैसे करें
जिओ टावर कैसे इनस्टॉल करवाए | Jio Tower Installation Apply Online
जैसा की दोस्तों आपको मालूम होगा की कैसे 2016 में जिओ ने पुरे भारत में धमाल मचाया था । यह कंपनी केवल और केवल 4 G network ही provide करती है । इसके बावजूद यह भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन चुकी है । जिओ ओपरटर के लगभग 60 करोड़ यूजर हैं ।
इसलिए यह अपने यूजर के नेटवर्क स्पीड को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा जिओ टावर इनस्टॉल करवा रही है । जिससे हमारे देश के हर कोने में लोग Jio Tower Installation Apply Online करवा कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं । ऐसे में आप भी अपने घरो के छत या फिर प्लाट में Jio Tower Installation Apply Online लगवा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
दोस्तों कुछ लोग बिना कुछ नियम या शर्ते जाने ही जिओ टावर इनस्टॉल करवाने के लिए अप्लाई कर देते हैं । ऐसे में उनका एप्लीकेशन रद्द कर दिया जाता है । आज हम आपको जिओ टावर इनस्टॉल करवाने के स्टेप बाय स्टेप सभी चीजे बताने वाले हैं । जिससे अपको जिओ टावर इनस्टॉल करवाने में कोई भी परेशानी का सामना न करने पड़े ।
जरूर पढ़ें : Gadi Number Se Malik Ka Naam Online कैसे पता करें
Jio Tower Install करवाने के लिए जरुरी कागजात
आपको अपने घरो के छत या फिर प्लाट में जिओ टावर इनस्टॉल करवाने के कंपनी आपसे कुछ जरुरी कागजात मागती है । जिससे वह यह तय कर सके की जिस घर या प्लाट पर आप जिओ टावर लगवा रहे हैं वह आपका ही है । जिओ टावर इनस्टॉल करवाने के लिए आपको निम्न कागजातों की जरूरत पड़ती है ।
- आवेदक का आईडी :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- आवेदक का एड्रेस प्रूफ :- Aadhaar Card, राशन कार्ड
- आवेदक का बैंक अकाउंट डिटेल्स
- आवेदक का फोटो
- जमीन या बिल्डिंग की रजिस्ट्री की कॉपी
जिओ टावर इंस्टाल करवाने के नियम
दोस्तों इसके अलावा जिओ टावर इनस्टॉल करवाने के लिए कम्पनी कुछ और मापदण्डो का इस्तेमाल करती है । वह यह चेक करती है कि आखिर आपका घर का छत या फिर प्लाट जिओ टेर इनस्टॉल करने के लिए सही जगह है या फिर नही । यह मापदंड निम्न है ।
- आपके प्लाट का साइज़ 2000 स्क्वायर फीट होना चाहिए ।
- छत की साइज़ 500 स्क्वायर फीट होना चाहिए ।
- आप किसी अन्य व्यक्ति के घर के छत या फिर प्लाट पर अपने नाम से टावर नही लगवा सकते हैं । टावर लिंस्ताल्ल करवाने के लिए आपके पास अपनी जमीन का होना जरुरी है ।
- यदि टावर छत पर इनस्टॉल करवाना है तो उसकी मजबूती का प्रमाण होना चाहिए ।
- छत पर किसी और कंपनी का टावर नही इनस्टॉल होना चाहिए ।
- जहाँ टावर लगवाना है वह अस्पताल से 100 मीटर की दुरी पर होना चाहिए ।
- आपके प्लाट या फिर घर पर कोर्ट में कोई केस नही होना चाहिए ।
- इसके अलावा आपको जिओ कंपनी के सभी शर्तो और नियमो को मानना पड़ेगा ।
जरूर पढ़ें : शानदार ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग करने एप्प
Jio Tower Installation Apply Online
यदि आप ऊपर दी गयी शर्तो और नियमो का पालन करते हैं तो आप जिओ टावर इंस्टाल करवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं । आवेदन करने के लिए आपको कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा । आवेदन की पूरी प्रक्रिया का माध्यम ऑनलाइन है । अब जानते है कि जिओ टावर इनस्टॉल करवाने के लिए अप्लाई कैसे करें ।
1. सबसे पहले आपको जिओ कंपनी की ऑफिसियल “https://www.jio.com/” पर जाना होगा |
2. अब आपको “Jio Network Partner” का आप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करना है । यदि आपको “Jio Network Partner” का आप्शन नही मिलता है तो आप किसी भी ब्राउज़र में “Jio Network Partner” सर्च कर लेना है ।
3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा । इसमें आपको प्लाट या फिर बिल्डिंग में से कोई एक सेलेक्ट करना है । यदि आप अपने प्लाट पर टावर इनस्टॉल करवाना चाहते हैं तो प्लाट सेलेक्ट करिये या फिर छत पर लगवाना चाहते है तो आपको बिल्डिंग सेलेक्ट करना है ।

4. प्लाट या बिल्डिंग सेलेक्ट करने के बाद आपको Proceed बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है । अब आपके सामने एक नया पेज लोकेशन का खुल जायेगा । यहाँ पर आपको उस लोकेशन को चुनना है जहाँ पर आप टावर इनस्टॉल करवाना चाहते हैं ।
5. यदि आप अभी जहाँ रह रहे हैं वही पर टावर इनस्टॉल करवाना चाहते है तो आप अपना डिवाइस लोकेशन को चालू कर देना है । ऐसे में आपका लोकेशन अपने आप भर जायेगा ।

6. लोकेशन भरने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है । अब आपके सामने Generate OTP का आप्शन मिलेगा । आप अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP Generate कर सकते हैं ।

7. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा । उसमे आपको अपना नाम और आपका अड्रेस भरना पड़ेगा ।

8. फॉर्म भर लेने के बाद आपके कन्फर्म पर क्लिक करते ही आपका आवेदन का प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा । आपके सामने एक न्य पेज ओपन होगा जिसमे आपका एप्लीकेशन नंबर और एड्रेस दिखाई देगा । आप एप्लीकेशन नंबर को भविष्य के लिए सेव कर सकते हैं।

जरूर पढ़ें : Block Number Par Call Karne Wala App
जिओ टावर इनस्टॉल करवाने के फायदे
जिओ टावर इनस्टॉल करवाने के निम्न फायदे हैं ।
- आपकी अच्छी इनकम का स्रोत बन जाता है ।
- आपके एरिया में अच्छा नेटवर्क कनेक्शन हो जाता है ।
- जमीन की value बढ़ जाती है ।
- समय -समय पर किराया बढ़ता ही रहता है ।
- कभी कभी कंपनी नौकरी पर भी रख लेती हैं ।
जिओ टावर इंस्टाल करवान के नुकसान
जिओ टावर लगवाने से ज्यादा नुकसान तो नही होता है । लेकिन इसके आस – पास रहने वालो लोगों पर बुरा प्रभाव देखने को मिलता है । इसके निम्न नुकसान हो सकते हैं –
- ट्रासफार्मा होने के कारण आग लगने की संभवना होती है ।
- सभी टावर रेडिएशन से कनेक्ट होते हैं । यह रेडिएशन हमारे शरीर पर बुरा प्रभाव डालती है इसके कारण टावर्स के आस पास रहने वाले लोगों को cancer, headache, memory loss, low sperm count, pregnancy जैसी प्रॉब्लम देखने को मिलती है ।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप
जिओ टावर से कितनी इनकम होती है
जिओ टावर इनस्टॉल करवाने के किराया आपके एरिया के हिसाब से अलग – अलग हो सकता है । किसी शहरो में इसका किराया 1 ;लाख तक है तो वही गावो में 50 हजार तक ही । लेकिन लगभग प्रत्येक 6 महीने के अन्तराल पर जिओ टावर का किराया बढ़ता है । कभी – कभी कंपनी वाले आपको टावर की देख – रेख करने के लिए नौकरी पर भी रख लेते हैं ।
जरूर पढ़ें : Delete Photo Wapas Laane Wala App
निष्कर्ष
दोस्तो आज के आर्टिक्ल में हमने आपके साथ Jio Tower Installation Apply Online स्टेप बाय स्टेप हिंदी में 2023 के बारे में डिटेल्स में जानकारी दी है। आप हमारे बताए गए आर्टिक्ल को पढ़कर जिओ टावर इनस्टॉल करवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं । इसके लिए आपके पास अपना घर या फिर प्लाट होना जरुरी है ।
आपको आर्टिक्ल में दी गयी जानकारी पसंद आई तो इस आर्टिक्ल को अपने दोस्तों के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर करें। अगर आपको जिओ टावर इनस्टॉल करवाने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
टिप्पणियाँ(0)