इंस्टाग्राम का इस्तेमाल हर मोबाइल यूजर करता है आज के समय में Instagram सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म में से एक है। इस पर अनेक यूजर हर रोज अपना काफी समय बिताते है हमें Instagram पर अनेक फोटो और विडियो देखने को मिलती है परंतु Instagram में इन फोटो और विडियो को किस प्रकार डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में हमें पता नहीं होता है। इस सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर विडियो और फोटो डाउनलोड करने का कोई बटन भी नहीं दिया होता है। तो आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको Instagram Video/Photo Download कैसे करें इसके बारे में बताने वाले है।
हम इंस्टाग्राम का इस्तेमाल अपने मोबाइल और लैपटॉप में करते है तो आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको पीसी और मोबाइल दोनों में विडियो/फोटो डाउनलोड करने के बारे में बताने वाले है
यह भी पढ़ें
Online Paisa Kamane Ka Tarika. पैसे कमाने के 23 तरीके
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं?
वाईसैन्स से पैसे कैसे कमाएं। ySense [Clixsense] se Paise Kaise Kamaye
Instagram se Video or Photo Kaise Download Karen.
आपको हम Instagram की फोटो, विडियो यां Stores, IGTV को डाउनलोड करने की सबसे आसान तरीका बताने वाले है।
Instagram फोटो यां विडियो का लिंक कॉपी करें –
सबसे पहले आपने जिस भी Instagram Video यां Instagram Photo को Download करना है उसका लिंक कॉपी कर लेना है।

Ingramer वैबसाइट ओपन कर लें –
इसके बाद आपने आपने गूगल के अंदर जाना है और गूगल में Ingramer Website सर्च करके पहली वैबसाइट ओपन कर लेनी है। इसमें आप Instagram Photo Video यां Stories Download वाले ऑप्शन को सिलैक्ट कर लें

कॉपी लिंक को पेस्ट करके Search बटन दबाएँ –
इसके बाद आपने जो भी फोटो, विडियो, Stories यां IGTV डाउनलोड करने का लिंक Instagram से कॉपी किया था उसे यहाँ पर पेस्ट करके सर्च बटन पर क्लिक कर देना है।
Instagram Photo Video Download करें –
सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद वह इंस्टाग्राम विडियो यां फोटो जो डाउनलोड करनी है आपके सामने आ जाएगी। आप उस फोटो के नीचे बने डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Instgram Photo Video को आसानी से Download कर सकते है।

इसके अलावा भी काफी सारे ऐसे तरीके है जिनसे आप Instagram Photo Video बड़ी आसानी से Download कर सकते है। इन तरीको के बारे में जानने के लिए आप नीचे आर्टिक्ल पूरा जरूर पढ़ें।
Instagram से विडियो और फोटो डाउनलोड करने के तरीके?
- पीसी में इंस्टाग्राम विडियो और फोटो डाउनलोड करना –
- मोबाइल में इंस्टाग्राम फोटो विडियो डाउनलोड करना-
पीसी में इंस्टाग्राम विडियो और फोटो डाउनलोड करना –
काफी सारे यूजर इंस्टाग्राम का इस्तेमाल अपने लैपटॉप यां कंप्यूटर में करते है, तो सबसे पहले हम आपको पीसी के अंदर इंस्टाग्राम की फोटो और विडियो डाउनलोड करने के तरीके के बारे में बता देते है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। आपको हम लैपटॉप के अंदर इंस्टा विडियो डाउनलोड करने के 2 तरीके बताने वाले है।
- इंस्टाडाउनलोडर से फोटो/विडियो डाउनलोड करना –
- Downloader for Instagram क्रोम एक्सटैन्शन से –
इंस्टाडाउनलोडर से फोटो/विडियो डाउनलोड करना –
इस तरीके की मदद से आप बड़ी आसानी से एक वैबसाइट से सिर्फ लिंक को कॉपी पेस्ट करके विडियो और फोटो को डाउनलोड कर सकते है यह तरीके सभी प्रकार के ब्राउज़र में आप इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपने कुछ स्टेप को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपने गूगल के अंदर जाकर InstaDownloder सर्च करना होगा, सर्च करने के बाद आपको गूगल में जो पहली वैबसाइट का लिंक दिखाई देगा आपने उस लिंक को ओपन करके उस साइट को खोल लेना है।
- अब आपने Instagram की जिस भी विडियो यां फोटो को डाउनलोड करना है उसका लिंक कॉपी करके लाना है। लिंक कॉपी करने के लिए आप इंस्टाग्राम में जिस फोटो यां विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे ब्राउज़र में ओपें कर लें ओपन करने के बाद ऊपर सर्च बार से सारा लिंक कॉपी कर लें।
- कॉपी किए हुए लिंक को आप Insta Downloder साइट में आपको जो लिंक पेस्ट करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसमें जाकर पेस्ट कर देना है।
- लिंक पेस्ट करने के बाद आपको जो डाउनलोड का ग्रीन कलर में बटन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करते है आपने जिस विडियो और फोटो को डाउनलोड करनी थी वह डाउनलोड हो जाती है।
इस प्रकार आप इंस्टाडाउनलोडर की मदद से बड़ी आसानी से अपने लैपटॉप के अंदर ही कोई भी विडियो और फोटो डाउनलोड कर सकते है।
Downloader for Instagram क्रोम एक्सटैन्शन से –
अगर आपने अपने लैपटॉप यां पीसी में क्रोम का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए एक एक्सटैन्शन है जिसकी मदद से कोई भी इंस्टाविडियो और फोटो डाउनलोड करना आसान है। तो चलिये जानते है इसकी मदद से कैसे डाउनलोड करें।
- इसमें आपने सबसे पहले गूगल क्रोम के अंदर जाकर Downloader For Instagram Chrome Extension सर्च करना है। सर्च करने के बाद आपके सामने जो पहल रिज़ल्ट आएगा आपने उसे ओपन कर लेना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने क्रोम एक्सटैन्शन ओपन हो जाता है अब आपने इसमें जो Add to Chrome का बटन दिखाई देता है इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने जो टैब खुलता है उसमें Add Extension पर क्लिक करके इसे क्रोम में जोड़ लेना है।
- अब आपके गूगल क्रोम के अंदर ये एक्सटैन्शन जुड़ गया है अब आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को गूगल क्रोम में खोलना है।
- खोलने के बाद आपने जिस भी फोटो यां विडियो को डाउनलोड करना होगा आपको उस फोटो और विडियो के लेफ्ट कोर्नर पर एक छोटा सा डाउनलोड वाला बटन दिखाई देता है। बस आपने इस बटन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपकी विडियो और फोटो वहीं पर ही डाउनलोड हो जाती है।
इस प्रकार अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल का इस्तेमाल करते है तो इस क्रोम एक्सटैन्शन की मदद से बड़ी आसानी से कोई भी इंस्टा विडियो और फोटो डाइरैक्ट इंस्टाग्राम से डाउनलोड कर सकते है। आपको किसी भी प्रकार से लिंक कॉपी पेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मोबाइल में इंस्टाग्राम फोटो विडियो डाउनलोड करना-
हम सब लोग मोबाइल पर सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है इसलिए मोबाइल में कैसे इंस्टाग्राम विडियो डाउनलोड करें इसके बारे में पता होना सबसे जरूरी है।
- मोबाइल में इंस्टा विडियो यां फोटो डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर इंस्टाडाउनलोडर नाम के एप्लिकेशन को इन्स्टाल कर लें।
- इसके बाद आपने अपने इंस्टाग्राम एप्लिकेशन में जाकर जिस भी इमेज यां विडियो को डाउनलोड करना है उसके टॉप राइट में तीन बिन्दु(पॉइंट) पर क्लिक करना है। इसमें आपको कॉपी लिंक लिखा हुआ दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके लिंक को कॉपी कर लें।
- अब आपके जो एप्लिकेशन डाउनलोड किया था उसे ओपन करना है इसमें आपको एक जगह पर आपने जो लिंक कॉपी किया था वह डालना है। इसके बाद आप उस फोटो विडियो को डाउनलोड कर लें।
- इस प्रकार फोटो और विडियो अब आपके मोबाइल की गैलरी के अंदर आ जाएगी।
इन स्टेप को फॉलो करके आप अपने मोबाइल में एक एप्प की मदद से किसी भी फोटो और विडियो को डाउनलोड कर सकते है।
निष्कर्ष –
आज की इस विडियो में हमने आपको इंस्टाग्राम से किसी भी विडियो यां फोटो को हम कैसे डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में बताया है। आप इस आर्टिक्ल को पढ़कर अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप दोनों में फोटो डाउनलोड करना सीख गए होंगे। अगर आपको इंस्टा से जुड़ी किसी भी प्रकार की और जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। आपको हमारे इस ब्लॉग पर इसी प्रकार की टेक्नॉलजी, कंप्यूटर तथा इंटरनेट से जुड़ी सभी जानकारी दी जाएगी।
Ingramer Instagram से Photo Video और Stores Download करने की सबसे अच्छी वैबसाइट है।