दोस्तो आप में बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल जरूर करते है और अपनी फोटो यां विडियो भी इंस्टाग्राम पर जरूर पोस्ट करते है। परंतु हम में से अधिकतर लोगों की फोटो पर ज्यादा लाइक देखने को नहीं मिलते है. Instagram पर अगर हम अपनी पोस्ट पर अच्छे लाइक चाहते है तो इसके लिए हमें बढ़िया कंटैंट की जरूरत होती है। इसके साथ ही हम अपने कंटैंट को रेगुलर अपडेट करते रहते है तो हमारे इंस्टाग्राम पर बहुत अच्छे लाइक आने शुरू हो जाते है। परंतु इस प्रोसैस के अंदर काफी सारा टाइम लगता है इसलिए हम Instagram Par Like Badhane Wala App Download करके उनसे हम अपने लाइक कैसे बढ़ा सकते है इसके बारे में आपको बताने वाले है।
इन एप्प का इस्तेमाल करके आप बहुत जल्दी अच्छे खासे लाइक पा सकते है। इन एप्प में ज़्यादातर एप्प में किसी भी प्रकार का लाइक बढ़ाने का कोई ऑप्शन ही नहीं मिल पाता है। इसलिए हमने 2 से 3 दिन की एक रिसर्च करके बहुत सारे एप्प का इस्तेमाल करके देखकर उनमें से कुछ बहुत बढ़िया एप्प को छांटा है जो आपके इंस्टाग्राम लाइक को बढ़ाने में अच्छी मदद करने वाले है। इससे पहले भी हमने आपको Instagram Par Follower Badhane Wala App के बारे में भी बताया था।
जरूर पढ़ें : Instagram se Paise Kaise Kamaye [3 लाख महिना]
Instagram Par Like Badhane Wala App Ka Naam | इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप
दोस्तो इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप आपको ज़्यादातर तो प्ले स्टोर पर ही देखने को मिलेंगे परंतु कुछ एप्प को आप गूगल पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते है क्योंकि प्ले स्टोर पर अभी तक उन एप्प को लिस्ट नहीं किया गया है।
Like4Like – Free Likes :
दोस्तो इंस्टाग्राम पर फ्री लाइक बढ़ाने वाले एप्प में अगर कोई सबसे ज्यादा ट्रस्ट वाला एप्प है तो वह सिर्फ Like4Like App ही है। इस एप्प में आप लाइक एक्स्चेंज करके अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के लाइक बड़ी आसानी से बढ़ा सकते है।
यह एप्प आपको गूगल प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाएगा जहां से आप इसे अपने मोबाइल फोन में इन्स्टाल करके इस्तेमाल कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर से इस एप्प को लगभग 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है और 19 हजार से भी ज्यादा लोगों ने 4.4 स्टार की एक बढ़िया रेटिंग दी है। इस एप्प का सीजे थोड़ा बड़ा है यह 55 एमबी का एप्प है।
इस एप्प से लाइक बढ़ाने के लिए आपको प्ले स्टोर पर Like4Like सर्च करके एप्प को इन्स्टाल कर लेना है। इसके बाद आपने इस इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का ऐप को ओपन करके अपना अकाउंट बना लेना है। अक्कौंत बनाने के बाद आपको अपनी Instagram ID से लॉग इन करना होगा।
लॉग इन करने के बाद इस एप्प में आपको जो फोटो रेकोमेंड की जाती है उन फोटो को आपने लाइक करना है। लाइक करने के बदले में आपको यहाँ हार्ट मिलते है उन हार्ट को आप इकट्ठे कर लें। जब आपने अपनी फोटो पर लाइक करने होंगे तो आप उन हार्ट को लाइक में कन्वर्ट कर सकते है।
यहाँ आपको एक लाइक करने के बदले में एक हार्ट मिलता है और उस एक हार्ट का इस्तेमाल आप अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक लाइक लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इसका सीधा सा फंडा है की आप जीतने लोगों को लाइक करते है उतने ही ज्यादा लाइक आप अपनी पोस्ट पर पा सकते है।
इसमें आपको लाइक Everthing का ऑप्शन मिलता है आप इसे ऑन करके रख सकते है इससे इस instagram par like badhane wala app पर जो भी फोटो आती है उन्हे आपको लाइक करने की जरूरत नहीं होगी। आपके प्रोफ़ाइल में आने वाली फोटो अपने आप लाइक होती रहेगी और उसके हार्ट का इस्तेमाल आप अपनी फोटो लाइक करने में करा पाएंगे।
इस एप्प से लाइक बढ़ाने के लिए आप एक Fake Instagram Profile तैयार करके इस एप्प में लॉग इन कर लें। इसके बाद इस फ़ेक आईडी का इस्तेमाल फोटो लाइक करके हार्ट इकट्ठे करने में करें और उन हार्ट को आप अपनी रियल आईडी पर लाइक बढ़ाने में इस्तेमाल कर सकते है।
मेरी नजर में यह एप्प इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप में बहुत अच्छा है। क्योंकि इससे आप अपने लाइक बहुत ज्यादा बढ़ा सकते है। आप अपने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए एक बार इस एप्प का इस्तेमाल जरूर करके देखें।
जरूर पढ़ें : Instagram Par Followers Kaise Badhaye [20 से 25 हजार]
Likes+ : Booster for Hearts & Fans –

दोस्तो यह एप्प भी इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाले बढ़िया एप्प के अंदर ही शामिल है। इस एप्प का प्रोसैस भी ऊपर वाले एप्प की तरह ही है। इसके अंदर भी आपको दूसरे की फोटो को इस एप्प में आईडी को लॉग इन करके लाइक करना होता है। इसके बाद में आपको उन लाइक के बदले में एप्प की तरफ से कुछ हार्ट दिये जाते है जिन हार्ट का इस्तेमाल आप अपने पोस्ट पर लाइक को बढ़ाने के लिए कर सकते है।
इस एप्प को भी बहुत से लोगों के द्वारा पसंद किया गया है। प्ले स्टोर में इस एप्प के एक मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है और 21 हजार से भी अधिक लोगों ने 4.4 स्टार की एक टॉप क्लास रेटिंग इस एप्प को दी है। इस एप्प का साइज़ 9 एमबी के आस पास है इस एप्प को डिवैलप Likeme Tech Studio के द्वारा की गयी है।
इस एप्प के अंदर आपको 10, 20, 50, 100, 200 और 500 लाइक एक साथ में एक्स्चेंज करने के ऑप्शन मिलते है। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड करने की सोच रहे थे तो आपको एक बार इस एप्प को जरूर आज़माकर देखना चाहिए।
जरूर पढ़ें : Instagram Kis Desh Ka Hai
Like Boster Instagram Par Like Badhane Wala App –
Cassini Company के द्वारा डिज़ाइन किया गया यह एप्प इस लिस्ट में इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाने वाले एप्प में तीसरे नंबर पर शामिल है। इस एप्प को प्ले स्टोर से अब तक 1 लाख से भी ज्यादा बार मोबाइल में इन्स्टाल किया जा चुका है।
इस एप्प को भी 1000 से भी अधिक लोगों ने 4 स्टार की रेटिंग दी है। इस एप्प का साइज़ सिर्फ 5 एमबी का ही है। आपको बता दें की इस एप्प की सबसे खास बात इसका सिम्पल सा इंटरफ़ेस है, आप इस एप्प को बड़ी आसानी से अपने मोबाइल के अंदर इस्तेमाल कर सकते है।
इसमें भी आपके सामने एप्प में लॉग इन करने के बाद इंस्टाग्राम आईडी की फोटो आती है। आपको इस एप्प में समय समय पर टास्क के रूप में कुछ फोटो लाइक करने के लिए मिलती रहती है। आप इन फोटो को लाइक करके कोइन्स इकट्ठे करते रहें। जब आपके पास में अच्छे खासे कोइन्स इकट्ठे हो जाएँ तो आप इन कोइन्स का इस्तेमाल अपनी फोटो पर लाइक बढ़ाने के लिए कर सकते है।
इसमें लाइक बढ़ाने के लिए आपने उस फोटो का लिंक कॉपी करके इसमें डालना होगा। इसके बाद आप सिलैक्ट कर सकते है की आपने आपकी पोस्ट पर कितने लाइक चाहिए उस हिसाब से कोइन्स इस्तेमाल करने होंगे। अगर आपने अब तक 100 कोइन्स इकट्ठे कर लिए है तो आप अपनी पोस्ट पर 100 लाइक इन 100 कोइन्स को देकर ले सकते है।
इस एप्प में आपके पास में जीतने ज्यादा कोइन्स होंगे आप उतने ही ज्यादा अपने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ा सकते है। मुझे यह इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप भी काफी ज्यादा पसंद है।
जरूर पढ़ें : गांव में पैसे कमाने के तरीके [घर बैठे लाखों कमाएं]
mLikes – Free Instagram Par Like Badhane Wala App :
दोस्तो प्ले स्टोर पर मौजूद mLikes भी इंटरनेट पर लाखों लोगो के द्वारा अपनी इंस्टाग्राम की पोस्ट पर लाइक बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस एप्प को एक सॉफ्टवेयर डिज़ाइन कंपनी RFSLN Software के द्वारा डिज़ाइन किया गया है।
इस एप्प में आपको अपने इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाने के लिए Credits Earn करने की जरूरत होती है। आप इन Credit को बड़ी आसनी से इस एप्प पर एड को देखकर कमा सकते है और इन कमाए हुए क्रेडिट का इस्तेमाल बाद में आप अपनी किसी भी पोस्ट पर अच्छे खासे लाइक बढ़ाने के लिए कर सकते है।
इस इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप की सबसे खास बात यह है की इसमें आपको लिव सपोर्ट भी मिलता है जहां आप इस एप्प की टीम से किसी भी प्रकार की हेल्प चाहते है तो आसानी से ले सकते है।
इस एप्प में आपको अलग अलग एड के ऑप्शन मिलते है जिनहे देखकर आप 50, 100 से लेकर 250 क्रेडिट को एक साथ में आसानी से कमा सकते है। एक बार आप एड देखकर जिन क्रेडिट को कमा लेते है उसके बाद आप बिना किसी लॉग इन किए हुए भी किसी पोस्ट के लिंक को इस एप्प में डालकर उस पोस्ट पर उन क्रेडिट का इस्तेमाल करके लाइक पा सकते है।
अगर आप पैसे लगाकर इस एप्प से इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाना चाहते है तो यह ऑप्शन भी इस एप्प में दिया गया है। इसके अंदर आपने पैसे देकर क्रेडिट को खरीदना होता है जिनहे आप लाइक करवाने के लिए बाद में इस्तेमाल कर सकते है। आप इन क्रेडिट को अपने लाइक के हिसाब से पैसे देकर ले सकते है।
यह एप्प प्ले स्टोर पर बहुत पोपुलर है इसका अंदाज इस बात से लग सकता है की इसमें 100 लाख से ज्यादा डाउनलोड और 4 स्टार से भी अधिक की एक बढ़िया रेटिंग 2000 से भी ज्यादा लोगों ने इस एप्प को दी है। इस एप्प का साइज़ 10 एमबी से भी कम है और अच्छी क्वालिटी का यह एप्प है।
जरूर पढ़ें : Facebook Par Like Badhane Wala App
Real Like इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का ऐप :
इस एप्प को भी बहुत से लोगों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस एप्प को Social Plus नाम की एक मशहूर कंपनी ने लॉंच किया था। इस एप्प को अभी कुछ दिन पहले ही प्ले स्टोर पर लाया गया है इसलिए इसके ज्यादा डाउनलोड नहीं है। परंतु फिर भी इतने कम समय में इस एप्प को 10 हजार लोगों ने अब तक डाउनलोड कर लिया है।
इस एप्प पर भी आपको बाकी एप्प की तरह ही इन्स्टाल करने के बाद में अपनी इंस्टाग्राम आईडी से लॉग इन करना होगा। इसके बाद आप उस एप्प के द्वारा आपको जिन पोस्ट को लाइक करने के लिए कहा जाता है उन्हे लाइक करने के लिए कहा जाएगा। आपके द्वारा लाइक किए गए इन लाइक से आपके क्रेडिट स्कोर की बढ़ोतरी होती है जिनहे आप बाद में अपने लाइक बढ़ाने के रूप में इस्तेमाल करेंगे।
आप इस एप्प को प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है। एक बार इस एप्प को आप तट्राइ करके देखना न भूलें।
जरूर पढ़ें : महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए [घर बैठे हजारों कमाएं]
निष्कर्ष –
मुझे उम्मीद है की आज के आर्टिक्ल में बताए गए instagram par like badhane wala app के बारे में जानकार आप भी अपने इंस्टाग्राम के लाइक जरूर बढ़ा पाएंगे। इस आर्टिक्ल में हमने काफी रिसर्च करने के बाद में इन एप्प के बारे में जानकारी शेयर की है अगर इसमें कोई एप्प काम नहीं करता है तो आप दूसरे एप्प को इस्तेमाल करके देख सकते है। इसके अलावा आपको पेरमानेंट अपने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए हाइ क्वालिटी का कंटैंट डालना चाहिए ताकि इससे आपकी रीच अच्छे से बढ़ सके।
अगर आपको इंस्टाग्राम से जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहिए यां फिर इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाने वाले एप्प को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। अगर आर्टिक्ल आपको पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर करें और हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर लें।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2021 [लाखों रुपए मोबाइल से कमाएं]
Yashvnt. Jharia like 1000 kar do
1000 like
Bhai like badha do
Like
1000
1000
10000
DJ lok
[email protected]
1000 like
8000
800 like
Lalit_parjapat_123
Hi
8000
Dev7619kumar
1000
amantikri52
Ñ
N
Soniyadav99904057
Nnnjnn
Kaish3319
Kaish3319
Soniyadav99904057
1000
Hh
Hi
Yes
Adil.khanjpr2019
5000
[email protected]
Durgesh
Adnanshah
Dev7619kumar
amantikri52
hiii
Pr8949939094
[email protected]
[email protected]