इस पोस्ट में आप जानेगे की कैसे android फ़ोन में डिलीट की हुई फोटोज को वापस ला सकते है साथ ही जाएंगे वो तरीके जिनसे आप अपने फोटोज को गलती से डिलीट ( Delete Photo Kaise Laye ) होने से बचा सकते है।
आज फ़ोन हमारी जिंदगी का एहम हिस्सा बन गया है फोटोज और videos से हम अपनी जिंदगी के खास पलो को अपने फ़ोन में कीड कर देते है ताकि पुरानी यादो को याद कर सके।
सिर्फ फोटोज ही नहीं ब्लकि अब तो कैमरा से जुरूरी documents को भी scan करके उनकी फोटोज फ़ोन में रखने लगे है। ऐसे में अगर ये फोटोज गलती से delete हो जाये तब बड़ी समस्या हो सकती है।
आज हम आपकी इसी समस्या को दूर करेंगे और आपको बतायेगे वो तरीके जिनसे आप अगर गलती से कोई फोटोज डिलीट हो जाते है तो उन्हें कैसे वापस लाये।
जरूर पढ़ें : अपना कंप्यूटर हेंग होने से कैसे बचाएं?
डिलीट हुए Photos को वापस कैसे लाये:
एंड्राइड फ़ोन में जब भी कोई फोटोज डिलीट करते है तो वो recycle bin में जाते है जिसे आप gallery के options में देख सकते है।
अगर आपने Recycle Bin से भी Photos को डिलीट कर दिया है तो आप गूगल क्लाउड में उसके backup से उन्हें वापस ला सकते है।
चलाइये आपको detail में समजते है कैसे इन तरीको को इस्तेमाल करना है ताकि आप सभी steps को ठीक से समझ जाये।
फोटोज restore करने के लिए 3 तरीके है।
- 1. Recycle bin से restore करना
- 2. Google Drive या Cloud से restore करना
- 3. Restore Apps से फोटोज वापस लाना
Recycle bin से Photos को Restore कैसे करे
सभी एंड्राइड फ़ोन्स में कंप्यूटर की तरह ही recycle bin का ऑप्शन मिलता है जिससे अगर आप गलती से कोई photo या video डिलीट कर देते है तो वो पहले recycle bin में जाता है।
जिससे आप उसे वापस restore कर सके लेकिन अगर आप वह से भी डिलीट कर देते है तब बहुत काम chances है की आप उसे वापस ला सके।
चलिए देखते है की recyle bin कहा होती है और कैसे इस्तेमाल करते है android फ़ोन्स में पहतो को वापस लाने के लिए।
Step1- अपने फ़ोन में Gallery में जाए।

Step2- यहाँ Right side में 3 dots मिलेगी उन पर क्लिक करे।

Step3- अगर आपका android version पुराना है तो आपको settings में जाना है। नए version में direct thrash bin का option आ जाता है।

Step4- यहाँ पर Thrash bin जो reclycle bin का ही नाम है उस पर क्लिक करदे।

Step5- अब जो भी photos या videos आपने delete की है वो सब आपको यहाँ मिल जाएगी। जिस भी photo को restore करना चाहते है उस पर क्लिक करके कर सकते है।
हमेशा के लिए अगर किसी फोटो को डिलीट करना चाहते है अपने फ़ोन से तो आपको उसे recycle बिन से भी डिलीट करना होता है।

यहाँ आपको एक बात ध्यान रखनी है की डिलीट की हुई फोटोज सिर्फ 30 दिन तक ही recycle bin में रहती है उसके बाद वो खुद delete हो जाती है।
इसलिए अगर आपको कोई फोटो Delete होने के बाद वापस लाना है तो उसे 30 दिन के अंदर अंदर thrash Bin ऐसे restore कर ले।
जरूर पढ़ें : Dhani App se Paise Kaise Kamaye
Google Drive या Cloud से फोटोज वापस कैसे लाये
एंड्राइड फ़ोन में official gallery app में आपको cloud में फोटोज को backup करने का feature मिलता है। इसके 2 फायदे है एक तो आपके फ़ोन का space नहीं भरता दूसरा सब कुछ ऑनलाइन सेव होता है।
इससे आप कही भी इन फोटोज को online देख सकते है और phone में से डिलीट हो जाने पर भी इन्हे वापस ला सकते है।
अगर आपने अभी तक backup के feature को शुरू नहीं है तो हम आपको सलाह देंगे की उसे हमेशा activate रखे।

जब आप इस option को शुरू कर देते है तो आपके फ़ोन के सभी फोटोज जिस भी quality में आप चाहे ऑनलाइन गूगल के server पर save होने लगते है।
अब जब भी आप अपनी gmail id किसी भी फ़ोन में डालेंगे तो आप अपने photos को gallery में देख पाएंगे। लेकिन आप सिर्फ गूगल भी फोटो गैलरी में ही इन फोटोज को देख सकते है।

अब अगर आप ऑफलाइन होते हुए किसी फोटो को Delete भी कर देते है तो आप ऑनलाइन server से उन फोटोज को जब चाहे तब वापस ला सकते है।
अगर आप फ्री फायर गेम खेलते है तो आप free fire me free me diamond kaise le इस आर्टिक्ल को पढ़ सकते है।
Restore Apps से फोटोज वापस लाये
एंड्राइड फ़ोन में बहुत सी apps ऐसी है जिनसे आप अपने डिलीट हुए फोटोज को restore यानि वापस ला सकते है।
लेकिन ज्यादातर एप्प्स काम नहीं करती इसलिए हम कुछ अच्छी है जिन्हे हमने टेस्ट किया है आपके लिए लेकर आये है।
इस एप्प से आप उन फोटोज को भी वापस ला सकते है जिन्हे आपने recycle bin से भी डिलीट कर दिया है। इस एप्प के 2 version आते है Paid और free आप कोई भी version इस्तेमाल कर सकते है।

फ़िलहाल हम आपको इसका free version फोटोज को वापस लाने के लिए इस्तेमाल करके दिखा रहे है। Play store से इस एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे और ओपन करले।
ओपन करने के बाद आपको यहाँ Start basic Photo scan का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करके scan को शुरू करे।

अब ये app आपके पुरे phone को scan करके जितने हो सके उतने डिलीट फोटोज को वापस से restore कर देगी।
अगर आपको ज्यादा अच्छे से इस एप्प को इस्तेमाल करना है तो उसके लिए आपका फ़ोन rooted होना चाहिए जो हम आपको suggest नहीं करते की आप करे।
दूसरी एप्प जिसका इस्तेमाल हम फोटो को वापस लाने के लिए करेंगे वो है Photo recovery इसे आप play store से डाउनलोड कर सकते है।

ये आप भी आपके फ़ोन को scan करके सभी फोटोज को एक folder में इक्कठा कर देती है जिसमे आपके नार्मल फोटोज भी और deleted photos भी आ जाते है।
ये आप free है और कितनी भी बार इसे इस्तेमाल कर सकते है। Scan शुरू करने के लिए एप्प को ओपन करे और Restore पर क्लिक करे।

Scan पूरा होने पर सब फोटोज एक फोल्डर में save हो जायेगे जिन्हे आप Show deleted files पर क्लिक करके देख सकते है।

Note: यहाँ हम आपको एक बात याद दिला दे की ये सभी अप्प्स सिर्फ कुछ हद तक ही फोटोज को वापस ला सकते है अगर आपने कोई फोटो permenantly delete कर दिया है तो बहुत कम chances होते है उसके वापस मिलने के।
इसलिए आप हमेशा सभी जरुरी फाइल्स का backup जोरू बनाये ताकि आपको जरुरत पढ़ने पर परेशानी न हो।
इसका सबसे अच्छा तरीका हमें आपको गूगल cloud backup का बताया है क्युकी ये पूरी तरहे से Encrypted होता है और खभी आपके photos गायब नहीं होते।
जरूर पढ़ें : इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करे
Final words on Deleted Photos को वापस कैसे लाये
फोटोज को वापस लाने जो भी तरीके मौजूद है उन सबके बारे में हमने आपको इस पोस्ट में माधयम से बताने की कोशिश की है।
अगर आपको इनमे से किसी भी तरीके को इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है तो आप हमें कमैंट्स में पूछ सकते है। जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
टिप्पणियाँ(0)