पेटीएम अकाउंट कैसे डिलीट करें(how to delete paytm account permanently) : नमस्कार दोस्तो, पेटीएम आज कल हर किसी के मोबाइल के अंदर आपको देखने को मिल जाता है। हर कोई आज अपना पैसे का लेनदेन पेटीएम के जरिये ही करता है।
पेटीएम के अंदर हमें काफी सारे फीचर मिलते है जो किसी दूसरे एप्प में नहीं मिल सकते है। परंतु कभी कभी हम दो पेटीएम अकाउंट बना लेते है यां फिर हमारी KYC नहीं हो पाती है तो हमें अपना पेटीएम अकाउंट परमानेंट डिलीट करने की जरुरा पड़ जाती है।
परंतु हम में से ज़्यादातर लोगो को पेटीएम अकाउंट को हम कैसे डिलीट कर सकते है इसके बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है। आज मैं आपको पेटीएम अकाउंट कैसे डिलीट करें(how to delete paytm account permanently) इसके बारे में सारी जानकारी देने वाला हूँ।
यह भी पढ़ें
How to Remove Jio Caller Tune. जियो कालर ट्यून कैसे हटाएँ
How to Delete Whatsapp Status in Hindi. व्हाट्सएप्प स्टेटस कैसे डिलीट करें।
How to Reset UPI Pin in Hindi. यूपीआई पिन कैसे रीसेट करें?
विषय सूची
पेटीएम अकाउंट डिलीट करने से पहले ये जरूर करें।
अगर आप अपना पेटीएम अकाउंट डिलीट करने के बारे में सोच रहे है तो सबसे पहले आपने अपने पेटीएम अकाउंट में जो भी रुपए है उन्हे अपने बैंक अकाउंट के अंदर यां फिर किसी दूसरे पेटीएम अकाउंट के अंदर ट्रान्सफर कर दें। इसके बाद ही आप बाकी के प्रोसैस को फॉलो करना शुरू करें।

How to Delete Paytm Account in Mobile/App. मोबाइल एप्प में पेटीएम अकाउंट कैसे डिलीट करें
दोस्तो अगर आपके पास मोबाइल है तो आप अपने मोबाइल के अंदर Paytm App में जाकर अपना पेटीएम अकाउंट कुछ प्रोसैस के साथ में डिलीट कर सकते है।
इसके लिए सबसे पहले आपने अपने मोबाइल के अंदर Paytm App को Install कर लेना है तथा उस अकाउंट से लॉग इन कर लेना है जो आप डिलीट करना चाहते है।
उसके बाद में आपको अपने पेटीएम के अंदर सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में टॉप पर जो तीन लाइन दिखाई दे रही है इस पर क्लिक कर लेना है। यहाँ पर आपको काफी सारी डिटेल्स देखने को मिल जाएगी।
इसमें आपने सबसे नीचे जो ऑप्शन 24X7 Help & Support का है उस पर क्लिक करके इसे खोल लेना है। इसमें आपको काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें आप Choose a Category you need help with में आपको नीचे View All Categories में क्लिक करके सारे ऑप्शन को ओपन कर लेना है।

इसमें आपको 15 नंबर पर Profile Settings पर क्लिक करना है। इसमें आपको अनेक लाइन दिखाई देगी जिसमें 5 नंबर पर I Want to Close/Delete My Account पर क्लिक कर देना है। यहाँ आपको बताया जाएगा की आपको अपना Paytm Account Delete करने से पहले क्या करना है यह बताया जाएगा।
नीचे आपको एक Message US का Blue Button दिखाई देगा, आपने इस पर क्लिक कर देना है। यहाँ आपको कुछ इस प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे।
अब आपने जो Paytm Account Delete करना है उसका मोबाइल नंबर डाल देना है
इसके नीचे आपको KYC document submitted at the time of KYC वाले ऑप्शन को टिक करके सिलैक्ट कर देना है। सिलैक्ट करते ही आपको उस डॉकयुमेंट की फोटो अपलोड करने को कहा जाएगा जो आपने KYC करते समय इस्तेमाल किया था। यहाँ आपने जब KYC करवाते समय आधार कार्ड, पैन कार्ड का इस्तेमाल किया है उसकी साफ फोटो क्लिक करके अपलोड कर दें।
दूसरे नंबर पर आपकी खुद की सेलफ़ी वाले ऑप्शन पर क्लिक(टिक) कर देना है। टिक करते ही आपसे आपकी अब की सेलफ़ी(फोटो) अपलोड करने के लिए कहा जाएगा। आप अपनी लाइव फोटो क्लिक करके अपलोड कर दें।
इसके नीचे अगर आपका Paytm Payments Bank Limited(PPBL) का Paytm Bank Account बना है तो उसका नंबर यहाँ पर आप डाल दें। अगर आपका PPBL Account नहीं है तो नंबर डालने की जरूरत नहीं होगी।
इसके नीचे आपको कन्फ़र्म करना है की आपके पास उस मोबाइल नंबर की अथॉरिटी है जिस मोबाइल नंबर पर बना हुआ पेटीएम अकाउंट आप डिलीट करना चाहते है।
अब आपके पेटीएम अकाउंट में को बैलेन्स है उसे किस बैंक अकाउंट में आप ट्रान्सफर करना चाहते है उसका अकाउंट नंबर, आईएफ़एससी कोड, अकाउंट होल्डर का नाम तथा ब्रांच का नाम डालना होगा। ताकि आपके पेटीएम अकाउंट यां पेटीएम बैंक में जो पैसा है वह उस में ट्रान्सफर कर दिया जाए।
अब आपको नीच कैन्सल किया हुआ चेक की फोटो अथवा अपने किसी बैंक अकाउंट की पासबूक के फ्रंट पेज की फोटो अपलोड करनी होगी।
नीचे आपको एक लाइन दिखाई देगी जिसमें आपसे पूछा जाएगा की आप अपना अकाउंट क्लोज़ करना चाहते है आप इसमें Yes के सामने टिक कर दें।
अब आपसे नीचे बताया जाएगा की क्या आप अपना कैशबैक, गोल्ड अमाउण्ट जो कुछ आपके पेटीएम अकाउंट में है उसे डिलीट करना चाहते है। उसमें आप Yes यां No पर क्लिक कर दें।
अब आपने ऊपर जो सारी जानकारी दी है वह सभी जानकारी आपकी सही है और उसमें कोई भी गड़बड़ी नहीं है। आपने इसकी Declaration देनी होगी। आपको एक पैराग्राफ में सब पूछा गया है इसके सामने एक बॉक्स है आपने इस बॉक्स के अंदर टिक कर देना है।
अब नीचे आपको पेटीएम को बताना है की आपको इसमें क्या दिक्कत आई की आप पेटीएम को परमानेंट डिलीट कर रहे है। आप इस कारण को नहीं बताना चाहते है तो ना बताया यह ऑप्शनल है।
अब आपने नीचे Submite Details वाले नीले रंग के बड़े से बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपका टिकट जनरेट हो जाएगा।
अब आपके पास पेटीएम का ईमेल आएंगे और दुबारा कन्फ़र्म करके आप अपना पेटीएम अकाउंट परमानेंट डिलीट ( How to Delete Paytm Account Permanently in Mobile ) मोबाइल में कर पाएंगे।
How to Delete Paytm Account Permanently in PC. पीसी में अपना पेटीएम अकाउंट कैसे डिलीट करें।
अगर आपके पास मोबाइल में Paytm App नहीं है और आप इसे अपने कंप्यूटर यां लैपटॉप से भी अपना पेटीएम अकाउंट डिलीट(Paytm Account Delete Kaise Kare) कर सकते है।
इसके लिए आपने अपनी पीसी कंप्यूटर यां लैपटॉप में जाकर Paytm Website पर आपने अपना अकाउंट लॉग इन कर लेना है।
इसके बाद आपको इस वैबसाइट पर राइट साइड में टॉप पर आपका पेटीएम पर रजिस्टर नाम दिखाई देगा। आप इस अपने नाम पर कर्सर(पोइंटर) को लेकर जाएंगे तो एक स्लाइड आपके सामने ड्रॉपडाउन हो जाएगी। जिसमें आप 24×7 Help पर क्लिक करके ओपन करना है।

आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें आपसे अलग अलग प्रकार की समस्या से जुड़ी कुछ बातें होगी। इसमें आपको Help us understand your concern वाले Section के अंदर जाकर My Account वाले बटन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही फिर से कुछ ड्रॉप डाउन मेनू के अंदर आपके सामने रिज़ल्ट ओपन होगा।
इन सभी रिज़ल्ट के अंदर से आपको I want to close/delete my account पर क्लिक करते ही एक नया ड्रॉप डाउन दिखाई देगा। जिसमें आप दुबारा से कोई issue select करना है जिस कारण आप अपना Paytm Account Delete करने के बारे में सोच रहे है।

इसके बाद में आपको Paytm आपकी समस्या से जुड़े कुछ बातें बताएगा की आप अकाउंट डिलीट मत करो ये कुछ कर सकते हो परंतु आपने सबसे नीचे मैसेज (Message us) वाले नीले रंग के बटन पर क्लिक कर देना है।

यहाँ पर आपने अपनी समस्या बाटनी है की आप अपना पेटीएम अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तथा अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देकर नीचे नीले रंग के Submite Your Query वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके पास पेटीएम की तरफ से कॉल आएगा जहां आप बात करके उन्हे पेटीएम अकाउंट को क्लोज़ करने के बारे में कह सकते है वो आपको एक लिंक भेज देंगे जिससे आप अपना अकाउंट डिलीट कर पाएंगे।
इस प्रकार से आप इस लंबे स्टेप को फॉलो करके अपना पेटीएम अकाउंट को हमेशा के लिए अपने लैपटॉप से डिलीट कर सकते है।
निष्कर्ष –
आज के इस आर्टिक्ल में हमने आपको अपने मोबाइल के अंदर पेटीएम एप्प तथा पीसी के अंदर पेटीएम वैबसाइट से अपना पेटीएम अकाउंट आप कैसे डिलीट ( How to Delete Paytm Account in Hindi ) कर सकते है इसके बारे में विस्तार से बताया है।
आप इस आर्टिक्ल को पढ़कर अपना पेटीएम अकाउंट जरूर डिलीट कर पाएंगे, अगर आपको अपना पेटीएम अकाउंट डिलीट करने में फिर भी कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है हम आपको जरूर जवाब देंगे।
आपको हमारा आर्टिक्ल पसंद आया है तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ में और Social Media पर भी शेयर जरूर कर दें ताकि दूसरों को भी इसके बारे में जानकारी मिल जाए। सबसे पहले अपडेट पाने के लिए आप हमें हमारे Social Media पर हमें Follow कर लें।