India में 50 करोड के करीब लोग Android स्मार्ट फोन का यूज करते हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर को इन Phones के सारे फीचर के बारे में पता ही नही होता ।
इन्ही फीचर में से एक है कॉल बैरिंग ( Call Barring ) जोकि लगभग हर फोन में होता है लेकिन जानकारी के अभाव में अधिकतर लोग इसका उपयोग नही कर पाते ।
अगर आप Call Barring के बारे में सर्च करते हुए इस पोस्ट तक आये हैं तो इसका मतलब है की आप इस विषय के बारे में विस्तार से जानना चहाते हैं ।
तो दोस्तों आज इस ऑर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी इस टॉपिक से रीलेटेड सारी Confusion दूर हो जागएगी ।
क्योकि यहाँ हम आपको कॉल बैरिंग से रीलेटेड सभी इम्पोर्टेंड जानकारी देगें जैसे - Call Barring क्या होता हैं, कॉल बारिंग का इस्तेमाल कैसे करें और कॉल बारिंग ऑप्शन को ऑन और ऑफ़ कैसे करे वगहरा - वगहरा
तो आइये दोस्तों बिना टाइम बर्वाद किये Call Barring के बारे मेंजानते हैं मगर सबसे पता करते हैं की कॉल बैरिंग क्या है ( Call Barring kya hai )
जरूर पढ़ें : Jio SIM Ka Balance Kaise Check Kare
कॉल बैरिंग क्या होता है? Call Barring Kya Hota Hai
कॉल बैरिंग एड्रॉइड फोन के अंदर दिया जाने वाला बहुत ही कमाल का फीचर है इससे आप ना केवल फालतू कॉलों से छुटकारा पा सकते हैं बल्कि Incoming Call और Outgoing Call भी ब्लॉक कर सकते हैं ।
तो अगर सीधे तौर पर कहे तो इस ऑप्शन का मुख्य काम होता है कॉल को रोकना अब वो चाहे जाने वाली कॉल हो या आने वाली कॉल हो ।
आइये इसको थोड़ा सरल भाषा में जानने की कोशिश करते हैं ।
कल्पना करिये की आप अपने फॉन पर जितनी भी कॉल आती हैं उनको ब्लॉग करना चहाते हैं यानी आपके फॉन पर आने वाली सभी Incoming Calls को आपको रोकना है तो इसके लिए आपको Incomming Call को barred करना होगा ।
इस ऑप्शन को Enable करने के बाद फोन पर आने वाली सभी Incomming Call बंद हो जाएगी लेकिन आपके फोन से कॉल जाती रहेगी यानी Outgoing Call चालू रहेगी ।
वही दूसरी ओर Outgoing Call को Barred करने पर फोन से कोल जाना बंद हो जाएंगी लेकिन Incomming Calls आती रहेंगी ।
तो आशा करता हू आप समझ गये होगे की Call Barring kya hai. आइये अब जानते हैं की आप इस फीचर को कितने तरीकों से Use कर सकते हैं ।
जरूर पढ़ें : Jio SIM Ki Call Forward Kaise Kare
कॉल बैरिंग के फीचर ( Features of call Barring in hindi )
call Barring के Mainly 4 फीचर है जो कुछ इस प्रकार हैं :-
- international outgoing call :- इस फिचर को On करने के बाद आप सिर्फ इंडिया में ही कॉल कर पायेगे अन्य देशों जैसे- नेपाल, मालदव, भूटान आदि में आपकी कॉल नही लगेगी ।
- incoming call when roaming :- अगर आप अपने प्रदेश ( State ) से बहार है और आप रोमिंग के कारण नही चहाते की कोई आपको कॉल करे तो incoming call when roaming को Barred कर के ऐसा कर सकते हैं ।
- all incoming calls :- इस ऑप्शन को चालू करने के बाद आपके फोन पर किसी भी तरह की incoming call नही आएगी चाहे वो international Call हो या लोकल
- All outgoing call :- जैसा की हमने पहले बताया इस ऑप्शन को On करने पर आप अपने फोन से किसी दूसरे व्यक्ति पर कॉल नही कर पाएगे, नम्बर तो डायल होगें लेकिन कॉल नही जाएगी ।
So friends यहाँ तक हमने आपको call Barring फीचर के बारे में बताया आइये अब अगले भाग में जानते हैं की कॉल बैरिंग कैसे इस्तेमाल करें ( How to use call Barring in hindi ) या कॉल बारिंग ऑन और ऑफ़ कैसे करे? (how to turn on or off call barring)
जरूर पढ़ें : Mobile Mein Hindi Typing Kaise Kare
कॉल बैरिंग ऑप्शन को ऑन कैसे करें | Call Barring Kaise Kare
कॉल बैरिंग को आप नीचे बताए गए Steps से ऑन कर सकते हैं ;-
- कॉल बैरिंगऑप्शन को On करने लिए सबसे पहले मोबाइल का Dialpad खोल लिजिए
- अब आपको अपनी स्क्रीन पर बाई तरफ सबसे नीचे या फिर दाई ओर की साइड में सबसे ऊपर तीन लाइनों का एक छोटा सा बटन टाइप का Option दिख रहा होगा उस पर क्लिक करिये
- थोड़ा Scroll Down के बाद आपको नीचे की ओर या बीच में Advance Setting के नाम से एक ऑप्शन दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करिये
- यदि आप दो सिम कार्ड को Use कर रहे हैं तो उस सिम डार्ड को सिलेक्ट करें जिस पर आपको कॉल बैरिंग Active करनी है ।
- इतना करने के बाद आपको चार ऑप्शन दिखेगे Outgoing, When Roaming, Incoming, International. आप अपनी अवाश्यकता के अनुसार किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं ।
- चारों में किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने Call Barring Password के लिए एक पासवर्ड बॉक्स खूलेगा इसमें आपको 4 Digit का पासवर्ड माँगा जाएगा जोकि ज्यादातर फोन में डिफॉल्ट रूप से 0000 होता है ।
इसके बाद आपने जिस भी ऑप्शन को Active किया था वो सक्सेसफुली Enable हो जाएगा ।
विशेष :- यदि आपको अपने फोन का डिफॉल्ट Call barring Password नही पता तो आप गूगल पर अपने फोन का नाम लिख कर उसका कॉल बैरिंग पासवर्ड पता कर सकते हैं ।
जरूर पढ़ें : Whatsapp Last Seen Hide Kaise Kare
कॉल बारिंग ऑप्शन को ऑफ कैसे करें | Call Barring Off Kaise Kare
फोन में दोबारा debarred करने के Steps बहुत ही सिम्पल है ।
- So first स्टेप में जिस कॉल बैरिंग ऑप्शन को आपने चालू कर रखा है उसको Off करने के लिए उस ऑप्शन पर क्लिक करिये जो Already active है
- पहले की तरह इस बार भी फोन Call barring Password मागेगा, पासवर्ड इंटर करने के बाद Ok पर क्लिक कर दिजिए
इतना करने पर ही आपके फोन में call barring ऑफ हो जाएगा और आपके फोन में Normaly कॉल आ या जा सकेंगी ।
जरूर पढ़ें : किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
कॉल बैरिंग यूज करने के फायदे ( Benefits of using call call barring )
- अगर आप अपने होम स्टेट से बहार है और Roaming Charges का भुगतान नही करना चहाते तो आप incoming call when roaming का उपयोग कर सकते हैं ।
- International Fake calls और धोखा- धड़ी से बचने के लिए
- अगर आप अपनी गैर - उपस्थिति में अपने फोन का गलत उपयोग होने से रोकना चहाते हैं तो भी इस फीचर का Use कर सकते हैं ।
- ऐसी सिच्यूएशन जहाँ आप नही चहाते की कोई कॉल आए जैसै - कोई जरूरी मीटिंग ।
जरूर पढ़ें : Mobile Ka Network Kaise Thik Kare
आपने क्या सीखा ( Conclusion )
So i hope Friends की आपको आज की ये Informative पोस्ट जरूर पसंद आई होगी जिसमें हमने आपको बताया की कॉल बैरिंग क्या है और कॉल बैरिंग ऑप्शन को कैसे ऑन या ऑफ़ करे ( how to turn on or off call barring in hindi )
तो दोस्तों इसी तरह की Informative आर्टिकल्स के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें तब तक के लिए Stay happy !
जरूर पढ़ें : Free Fire Download Kaise Karte Hain
टिप्पणियाँ(0)