दोस्तो, ब्लॉगिंग की मदद से भारत के अंदर अनेक ब्लॉगर हरी महीने लाखों रुपए कमाते है परंतु ज़्यादातर नयें ब्लॉगर इतना ज्यादा पैसा नहीं कमा पाते है। इसका सबसे बड़ा कारण यही है की उनके पास ज्यादा ट्रेफिक नहीं होता है यां फिर उन्हे ब्लॉग से पैसे कमाने के ज्यादा तरीकों ( Blog se Paise Kaise Kamaye ) के बारे में जानकारी नहीं होती है। अगर आप भी नयें ब्लॉगर है और ब्लॉग पर कम ट्रेफिक की मदद से भी अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत से तरीकों के बारे में पता होना जरूरी है।
आज के इस आर्टिक्ल में आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के 10 से भी ज्यादा सबसे बेस्ट तरीके बताने वाला हूँ। इन तरीकों से आप अपने 10 हजार ट्रेफिक वाले ब्लॉग से भी हर महीने आराम से 500 डॉलर तक की कमाई कर सकते है।
इस आर्टिक्ल में हम Buginner से लेकर एक अच्छे नॉलेज वाले ब्लॉगर अपने ब्लॉग को किन किन तरीकों से मोनेटईज़ कर सकते है इसके बारे में जानेंगे।
ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके | Blog se Paise Kaise Kamaye
आपको आज के इस आर्टिक्ल के अंदर ब्लॉग से पैसे कमाने के 20 से ज्यादा तरीके बताने वाला हूँ जिनके बारे में आपको इंटरनेट पर और किसी भी वैबसाइट पर जकरी नहीं मिलेगी। ज़्यादातर ब्लॉगर आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के एडसेंस, Affiliate Marketing, Guest पोस्ट और बैकलिंक देकर पैसे कमाने के तरीके बताते है परंतु इनके अलावा ऐसे बहुत से तरीके है जिनसे आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।
Ad Network लगाकर ब्लॉग से पैसे कमाएं –
अगर आपने नया ब्लॉग बनाया है और आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रेफिक नहीं है तो आपके लिए Ad Network की मदद से डिस्प्ले एड्स लगाकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसके अंदर हम अपने ब्लॉग के कंटैंट के अंदर एड्स लगाते है जिसके बदले में हमे पैसे मिलते है।
आज काफी सारे Ad Network है जिनहे आप अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक के हिसाब से अपने ब्लॉग पर लगा सकते है ज़्यादातर नयें ब्लॉगर के लिए ब्लॉग से पैसे कमाने का यह तरीका सबसे बढ़िया माना जाता है।
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आप Paisa Kamane Ka Tarika आर्टिक्ल जरूर पढ़ें
गूगल एडसेंस से –
अगर आपने अभी अभी अपना ब्लॉग शुरू किया है और आपको ब्लॉगिंग से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप गूगल एडसेंस का इस्तेमाल अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए कर सकते है। आज के समय मे भारत में ज़्यादातर हिन्दी और नयें ब्लॉगर गूगल एडसेंस की एड्स से ही अपने ब्लॉग से पैसे कमाते है।
गूगल एडसेंस एक गूगल का ही एड नेटवर्क है, हम हमारे ब्लॉग को गूगल एडसेंस से अप्रूव लेने के लिए अप्लाई कर सकते है। गूगल हमारे ब्लॉग के कंटैंट को चेक करेगा की हमारा कंटैंट यूजर को कुछ वैल्यू दे रहा है यां नहीं। अगर हमारे ब्लॉग के कंटैंट की क्वालिटी पसंद आती है तो गूगल एडसेंस का हमें जल्द ही अप्रूव मिल जाएगा।
इसके बाद हम अपने ब्लॉग पर एड यूनिट बनाकर लगा सकते है अगर एड यूनिट हमें बनानी नहीं आती है तो गूगल की ऑटो एड्स ऑन कर सकते है। ऑटो एड्स ऑन करने के बाद जब भी हमारे ब्लॉग पर कोई विजिटर आता है गूगल उसे कंटैंट के साथ में कुछ एड्स दिखाता है।
इन एड्स पर क्लिक करने पर हमें पैसा मिलता है। यहाँ गूगल एडसेंस हमारे ब्लॉग के निश और कीवर्ड के हिसाब से सीपीसी देता है। इस प्रकार आप गूगल एडसेंस की एड्स अपने ब्लॉग में लगाकर अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।
आजकल हिन्दी ब्लॉग पर गूगल एडसेंस बहुत ही कम सीपीसी देता है जिस कारण ज़्यादातर बड़े ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस की एड नहीं लगते है। अगर आपका ब्लॉग नया है और ट्रेफिक कम है तो आपके लिए एडसेंस बढ़िया ऑप्शन है। इससे आपको 1000 विजिटर पर 3 से 5 डॉलर की कमाई टेक वाले निश पर हो सकती है।
जरूर पढ़ें : Google Se Paise Kaise Kamaye
Ezoic से कमाएं –
अगर आपके ब्लॉग पर हर महीने 10 हजार से ज्यादा विजिटर आते है तो आपके लिए Ezoic बहुत ही बढ़िया एड नेटवर्क रहेगा। अगर गूगल एडसेंस से हिन्दी ब्लॉग पर आपको 1000 विजिटर पर 2 से 3 डॉलर बनते है तो आप Ezoic की एड लगाने के बाद 1000 विजिटर पर 7 से 10 डॉलर आराम से बन सकते है।
Ezoic एक Artificial intelligence वाला एड नेटवर्क है इसमें आपके ब्लॉग पर ज्यादा सीपीसी वाली और बढ़िया एड्स दिखाई जाती है। इसे आप चाहे तो गूगल एडसेस के साथ में भी इस्तेमाल करके अपना रेविन्यू बूस्टर की तरह इस्तेमाल कर सकते है।

आपको अपने ब्लॉग पर Ezoic की एड्स का अप्रूव लेने के लिए हर महीने कम से कम 10 हजार विजिटर लाने होंगे। आजकल ज़्यादातर छोटे ब्लॉगर भी अपने ब्लॉग पर एडसेंस की एड्स के साथ Ezoic की एड्स भी जरूर लगते है।
अगर आपके ब्लॉग पर आप Ezoic की एड्स लगाना चाहते है तो नीचे बटन पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते है आपको नीचे बटन पर क्लिक करके Ezoic पर अप्लाई करने पर 1000 विजिटर महीने में होंगे तब भी अप्रूव मिल जाएगा।
MGid Ads लगाकर ब्लॉग से पैसे कमाएं –
आपके ब्लॉग पर हर महीने 50 हजार से ज्यादा ट्रेफिक आता है तो आपके लिए MGid Blog se Paise Kamane ka Sabse Badhiya Tarika होगा। M Gids की एड्स अनेक न्यूज़ वैबसाइट लगती है तथा MGid के द्वारा लगाई गयी एड्स आर्टिक्ल से बिलकुल मिलती जुलती होती है तथा इन पर ज्यादा क्लिक आते है।
MGid एक सबसे बढ़िया एड्स नेटवर्क में शामिल है परंतु इसके लिए आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रेफिक होना भी बहुत जरूरी है। अगर आप अपने ब्लॉग पर एडसेंस और Ezoic दोनों की एड लगाकर देख चुके है तो आप इन दोनों के साथ में MGid की एड्स भी प्लेस कर सकते है।
मैं आपको एक सलाह दूंगा की आप पैसे कमाने के चक्कर में इतनी ज्यादा एड्स भी न लगाए की आपके पेज पर कंटैंट से ज्यादा एड्स दिखाई देने लग जाए। इसलिए आप सभी एड नेटवर्क की एक दो अलग अलग एड लगा सकते है।
MGid की एड सबसे बढ़िया रहती है इससे आपकी आमदन एडसेंस एड्स के मुक़ाबले 4 से लेकर 5 गुना तक बढ़ जाती है परंतु इसकी एड्स का अप्रूव लेना थोड़ा एडसेंस के मुक़ाबले कठिन होता है।
जरूर पढ़ें : Online Paise Kaise Kamaye
Taboola से पैसे कमाएं –
दोस्तो सबसे बढ़िया हिन्दी ब्लॉग के लिए एड नेटवर्क की बात करें तो वह टबोला है। आप हिन्दी ब्लॉगर है तो आपने हिन्दी में जानकारी ( Hindi Me Net ) ब्लॉग का नाम जरूर सुना होगा। आपको बता दूँ की इस ब्लॉग पर इस समय आपको टाबोला की एड्स देखने को मिलेगी। इस एड्स नेटवर्क से यह साइट आज के समय में 5 से 7 लाख रुपए हर महीने कमाती है।
अगर आपका ब्लॉग काफी पुराना हो चुका है और आपके ब्लॉग पर 1 लाख से ज्यादा हर महीने विजिटर आते है तो आप Taboola Ad Network की एड्स अपने ब्लॉग पर लगाने के लिए अप्लाई कर सकते है। आपके ब्लॉग पर एक लाख ट्रेफिक है तो आप बहुत ही ज्यादा पैसा taboola से कमा सकते है।
भारत के अंदर जो सबसे टॉप न्यूज़ वैबसाइट है उन सभी के द्वारा Taboola Ads का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए आपको काफी मेहनत करके अपने ब्लॉग पर पहले अच्छा ट्रेफिक लाना होगा। मेरी नजर में हिन्दी ब्लॉग में सबसे बढ़िया पैसा कमाने का तरीका Taboola Ad Network है।
Taboola की मदद से आप अपने ब्लॉग के कंटैंट के अंदर, आर्टिक्ल में, हैडर, साइडबार और फुटर में एड्स लगा सकते है। अगर आप Taboola Ads कैसे लगती है तो आपको नीचे स्क्रीनशॉट जरूर देखना चाहिए।
Taboola Network का एड् लगाने का बहुत ही बढ़िया सिस्टम है क्योंकि इसमें आर्टिक्ल की तरह ही एड्स आती है जिस कारण ज़्यादातर इसमें सीटीआर बहुत रहता है तथा प्रीमियम एड नेटवर्क होने के कारण इसकी सीपीसी बहुत ज्यादा मिलती है। इसके अलावा आप इस एड्स को लगते है तो आपको इसमें एड्स के इम्प्रैशन के बदलें में भी पैसा मिलता है।
अगर आप यूट्यूब चैनल चलाते है तो आपको Youtube se Paise Kaise Kamaye यह आर्टिक्ल जरूर पढ्न चाहिए जिसमें यूट्यूब से पैसे कमाने के अनेक तरीके ने बताएं है।
गेस्ट पोस्ट से ब्लॉग से पैसे कमाएं –
अगर आपका ब्लॉग की अथॉरिटी अच्छी है और आपका ब्लॉग कम से कम 1 साल पुराना है तो आप अपने ब्लॉग की मदद से गेस्ट पोस्ट से भी अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके अंदर आपको किसी दूसरे ब्लॉगर यां कोई कंपनी के द्वारा आर्टिक्ल लिखकर दिया जाएगा और आपको अपने ब्लॉग में उस आर्टिक्ल को पब्लिश करना है जिसके बदलें में आपको पैसा मिलेगा।
अपने ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट से पैसे कमाने के लिए दो वैबसाइट बहुत ही बढ़िया है जहां पर आप अपनी वैबसाइट को सबमिट करके गेस्ट पोस्ट ले सकते है और पोस्ट करने के बाद आपको इसके बदलें में पैसा मिलेगा।
Flyout से पैसे कमाएं -
अगर आपके ब्लॉग की अथॉरिटी अच्छी है और DA, PA 15 से ज्यादा है तो आपको Flyout पर अपनी वैबसाइट जरूर जोडनी चाहिए। काफी सारे ब्लॉगर के ब्लॉग पर अच्छा ट्रेफिक आता है, ब्लॉग पुराना भी होता है और ब्लॉग की अथॉरिटी भी होती है परंतु उनके पास गेस्ट पोस्ट नहीं आती है।
अगर आप अपने ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करके पैसा कमाना चाहते है तो आपको Flyout पर अच्छी Guest Post मिल जाएगी। यहाँ पर आपको 15 DA वाली एक साल पुरानी हिन्दी वैबसाइट के लिए गेस्ट पोस्ट डालने पर 50 से 100 डॉलर मिल सकते है।
अगर आपकी वैबसाइट ज्यादा पुरानी है तो आपको 200 से 500 $ एक गेस्ट पोस्ट ब्लॉग पर डालने के बदले मेन मिल सकती है। इस वैबसाइट की मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्ट लेकर अपने ब्लॉग से हर महीने 100 से 1000 डॉलर तक आराम से कमा सकते है।

अगर आप अपने ब्लॉग पर अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपको गेस्ट पोस्ट जरूर स्वीकार करनी चाहिए। इससे आपको अपने ब्लॉग के लिए फ्री में हाइ क्वालिटी कंटैंट भी मिलता है और पैसा भी मिलता है। आपको समझ में आ गया होगा की आप अपने ब्लॉग से गेस्ट पोस्ट से पैसे कैसे कमा सकते है।
आपकी वैबसाइट की डीए और पीए कम है तब भी आपको इस वैबसाइट पर गेस्ट पोस्ट के लिए अप्रूव मिल सकता है। आप नीचे दिये बटन पर क्लिक करके Flyout पर अपना ब्लॉग सबमिट करते है तो आप जल्दी अप्रूव मिल सकता है।
Adsy से –
यह भी गेस्ट पोस्ट लेने के लिए सबसे बढ़िया प्लैटफ़ार्म है यहाँ पर भी आपको Flyout की तरह ही ब्लॉग को अप्रूव करवाना होगा। इस वैबसाइट पर अपने ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्ट लेने के लिए आपके ब्लॉग की डोमैन अथॉरिटी कम से कम 15 जरूर होनी चाहिए।
अगर आपके ब्लॉग की 15 डोमैन अथॉरिटी है तो आप इस साइट पर अपने ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्ट लेने के लिए अप्लाई कर सकते है। इस वैबसाइट पर 15 डॉलर से शुरू होकर आपको 1000 डॉलर तक एक गेस्ट पोस्ट डालने के मिल सकते है।
डिस्प्ले एड की बजाय गेस्ट पोस्ट से ब्लॉग से पैसे कमाना अच्छा रहता है क्योंकि इसमें आपको किसी प्रकार से ब्लॉग पर कोई एड्स नहीं लगानी पड़ती जिससे आपकी साइट की स्ट्रक्चर और स्पीड पर किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

आपको बता दूँ की बड़े बड़े ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट के बदले में 500 से लेकर 100 डॉलर तक चार्ज करते है। आप एक महीने में एक से दो गेस्ट पोस्ट अपने ब्लॉग पर डाल सकते है ज्यादा गेस्ट पोस्ट लेने पर आपके ब्लॉग की अथॉरिटी पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।
आप गेस्ट पोस्ट से ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते है तो नीचे दिये बटन पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाकर अप्लाई कर सकते है। हमारे लिंक से अप्लाई करने पर आपको रिवियू में कम समय लगेगा।
बैकलिंक देकर पैसे कमाए –
बैकलिंक के बारे में हर ब्लॉगर को पता होता है की किसी ब्लॉग को गूगल पर रंक करवाने के लिए बैकलिंक कितना जरूरी है। अगर आपका ब्लॉग अच्छा अथॉरिटी वाला पुराना है और ब्लॉग पर ऑर्गैनिक ट्रेफिक आता है तो आप अपने ब्लॉग पर बैकलिंक देकर पैसे कमा सकते है।
बैकलिंक के लिए आपके पास में ईमेल आने लग जाते है आप उनसे बात करके अपने ब्लॉग की क्वालिटी के अनुसार बैकलिंक देने के पैसे चार्ज कर सकते है। आपको बता दूँ की Deepwali डॉट कॉ वैबसाइट एक बैकलिंक देने के बदले में 500 डॉलर से लेकर 1000 डॉलर तक चार्ज करती है।
बैकलिंक के अंदर आपको अपनी किसी रिलेटिड़ आर्टिक्ल में एक्सटेरनल वैबसाइट का लिंक डालना होता है इससे उस वैबसाइट को बैकलिंक मिल जाता है और आपको पैसे। आपका ब्लॉग अच्छी क्वालिटी का है तो आप बैकलिंक से भी 100 – 200 डॉलर हर महीने आराम से कमा सकते है।
बैकलिंक के लिए आप IndiBlogger जैसी वैबसाइट पर जाकर अपनी साइट को सबमिट कर सकते है। बैकलिंक देकर आप अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ( Blog se Paise Kaise Kamaye ) इसके बारे में आपको पता चल गया होगा।
जरूर पढ़ें : How to Earn Money Online in Hindi
एप्प रेफर करके अर्न करें –
दोस्तो इस तरीके इस्तेमाल ज़्यादातर नयें ब्लॉगर को करना चाहिए, अगर आपका ब्लॉग भी अभी शुरू किया है और आपके ब्लॉग पर हर रोज 10 – 15 विजातर आते है तो आप एप्प रेफर करके पैसे कमा सकते है। दोस्तो आपको प्ले स्टोर पर अनेक एप्प मिल जाएंगे जिनको रेफर करके आप डाउनलोड करवाते है तो आपको एक डाउनलोड पर 20 से 25 रुपए मिल जाते है।
आप अपने ब्लॉग पर शुरुआत में इस प्रकार के पैसे कमाने के एप्प के बारे में अपने ब्लॉग पर बता सकते है और अपना रेफर लिंक एप्प डाउनलोड करने के लिए दे सकते है। मैंने अपने ब्लॉग पर इस प्रकार के आर्टिक्ल काफी लिखे है जिनसे मेरे ब्लॉग पर हर रोज 100 से 200 एप्प डाउनलोड हो जाते है और हर एक एप्प डाउनलोड करने के बदले मुझे 10 से 20 रुपए मिल जाते है।
इस प्रकार मैं अपने ब्लॉग से ज्यादा ट्रेफिक न होने के बावजूद इन एप्प की मदद से अपने ब्लॉग से हर महीने 15 हजार से 30 हजार रुपए आराम से कमा लेता हूँ।
मैं आपको सलाह दूंगा की आप अपने ब्लॉग पर इस प्रकार के आर्टिक्ल लिख सकते है जिनसे आपको अपने ब्लॉग पर किसी भी एड नेटवर्ड का अप्रूव मिलने तक आपको कमाई होती रहे। आप इस प्रकार के एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपना रेफरल लिंक जनरेट कर सकते है और इसे अपने ब्लॉग पर शेयर करें।
आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है किसी प्रकार ब्लॉगर एप्प रेफर एंड अर्न से अच्छा पैसा कमाते है। आप अपने ब्लॉग पर इसी प्रकार पैसे कमा सकते है तो दोस्तो कमेंट में जरूर बताएं की आपको ब्लॉग से पैसे कमाने का यह तरीका कैसा लगा।
आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आपको Paise Kamane Wali Website के बारे में जरूर पता होना चाहिए।
Blog से पैसे कमाने के बारे में विडियो देखें
स्पोंसर पोस्ट से पैसे कमाएं –
आप किसी प्रकार के प्रॉडक्ट के रिवियू वाले आर्टिक्ल लिखते है तो आपको आपके ब्लॉग पर स्पोंसर पोस्ट के बदलें में भी अच्छा पैसा मिल सकता है। इस प्रकार की स्पोंसर पोस्ट के लिए आप किसी छोटी छोटी कंपनी से ईमेल पर बात कर सकते है।
मैं खुद अनेक प्रकार के विडियो एडिटिंग, गेमिंग वाली वैबसाइट के आर्टिक्ल पब्लिश कर चुका हूँ। मेरे ब्लॉग पर ज्यादा ट्रेफिक नहीं है फिर भी मेरे ब्लॉग पर एक स्पोंसर पोस्ट के बदले में मुझे 20 से 25 डॉलर आराम से मिल जाते है।
अगर आपका नयन ब्लॉग है तो आपको 10 डॉलर और काफी पूराना है तो आपको 1000 डॉलर एक स्पोंसर आर्टिक्ल के मिल सकते है। स्पोंसर आर्टिक्ल में आपने कुछ इस प्रकार लिखना होता है जैसे आपने 5 बेस्ट विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में बताया और आपने उसके अंदर स्पोसर करने वाले सॉफ्टवेयर को इस लिस्ट में सबसे ऊपर रखना है और लोगो को उस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए कहना है।
इस प्रकार आप स्पोंसर पोस्ट अपने ब्लॉग पर पोस्ट करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आपका ब्लॉग किसी मोबाइल रिवियू, प्रॉडक्ट रिवियू यां टॉप 10 लिस्ट वाली वैबसाइट है तो आपको बहुत ज्यादा स्पोंसर पोस्ट मिल सकती है साथ ही बहुत अच्छा पैसा मिलेगा।
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का ( Blog se Paise Kaise Kamaye ) मुझे स्पोंसर पोस्ट सबसे बढ़िया लगता है क्योंकि इसमें भी आपको ज्यादा कुछ मेहनत नहीं करनी होती है और न ही एड् पर क्लिक के पैसे न सीपीसी की चिंता रहती है।
अगर आपका ब्लॉग है आपको अपने ब्लॉग पर स्पोंसर पोस्ट चाहिए तो आप हमें कमेंट में बता सकते है सतह ही बताएं की आपको ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ( Blog se Paise Kaise Kamaye ) आर्टिक्ल कैसा लगा है।
जरुर पढ़ें : Ludo se Paise Kaise Kamaye
अपनी ई बुक बेचकर ब्लॉग से पैसे कमाएं –
बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर ई बुक बेचकर अच्छे पैसे कमाते है, अगर आपका आपके पास भी ब्लॉग है तो आप ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़ी ई बुक बनाकर अपने ब्लॉग पर बेच सकते है। ई बुक सेल करके ब्लॉग से पैसा कमाना सबसे बढ़िया तरीकों में से एक है।
इसमें आपकी जितनी ज्यादा ई बुक्स सेल होगी आपको उतना ही पैसा मिलेगा। साथ ही इसमें आपको एक बार किसी ई बुक को तैयार करना होगा जिसके बाद आप उसी ई बुक को लाइफ टाइम सेल करके पैसे कमाएंगे।
आजकल बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर ई बुक सेल करते है इन ई बुक में उनके द्वारा ब्लॉगिंग, विडियो एडिटिंग यां फिर डिजिटल मार्केटिंग एसईओ सिखाया जाता है। आप भी अपने ब्लॉग पर अपने experience से कोई ई बुक बनाकर पैसे कमा सकते है।
ई बुक बनाने के लिए आपको इंटरनेट पर अनेक वैबसाइट मिल जाएगी और ई बुक बनाने में आपको की इनवेस्टमेंट भी नहीं करनी होगी। तो दोस्तो हम भी अपनी ई बुक तैयार कर रहे है जिसे हमपने ब्लॉग पर बिलकुल फ्री में देंगे।
जरूर पढ़ें : Instagram se Paise Kaise Kamaye
ऑनलाइन कोर्स बेचकर ब्लॉग से पैसे कमाएं –
आजकल ऑनलाइन कोर्स बेचने का तो ट्रेंड ही बन गया है बहुत से यूट्यूब और ब्लॉगर जिनके ब्लॉग पर ट्रेफिक आता है वे सभी लोग अपना ब्लॉगिंग, एसईओ यां यूट्यूब का कोर्स लॉंच जरूर करते है। अगर आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक अच्छा आता है यां आपको ब्लॉगिंग के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है तो आप अपना कोर्स बनाकर सेल कर सकते है।
इसमें जरूरी नहीं की आप ब्लॉगिंग का कोर्स ही बनाए, आपको ब्लॉगिंग, एसईओ, विडियो एडिटिंग, ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग, एनिमेशन जिस किसी फील्ड में जानकारी है उस पर अपना विडियो कोर्स बना सकते है। आप इस कोर्स को अपने ब्लॉग पर प्रमोट करके बेच सकते है।
आप इस कोर्स को Udemy, Lynda जैसी अनेक वैबसाइट है जहां पर जाकर अपना अकाउंट बनाकर बेच सकते है। कोर्स बनाने में भी आपको एक बार मेहनत करनी होगी उसके बाद आप उस कोर्स को लंबे टाइम तक अपने ब्लॉग पर सेल करके पैसे कमा सकते है।
अगर आप ब्लॉगर है तो आपके पास ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का कोर्स सबसे बढ़िया ऑप्शन है परंतु मैं आपको सलाह दूंगा की आपको नॉलेज है तभी आप कोर्स बेचे क्योंकि अगर आपको क्नौलेधे नहीं है आप लोगों के पैसे खराब ना करें।
जरूर पढ़ें : Content Writing se Paise Kaise Kamaye
Affiliate Marketing se Blog se Paise Kamaye –
Affiliate Marketing का इस्तेमाल आजकर प्रो ब्लॉगर सबसे ज्यादा करते है और इसके अंदर बहुत ज्यादा कमाई होती है क्योंकि इसके अंदर आपको हर एक सेल के बदलें में बहुत कमीशन मिलता है। इंटरनेट पर अनेक affiliate platform है जिनहे जॉइन करके आप उनके प्रॉडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है। मैं आपको दो प्रमुख Affiliate Program के बारे में आपको बताता हूँ।
Aamazon Affiliate Program से -
दोस्तो आपको बता दूँ की Amazon पर एक करोड़ से भी ज्यादा प्रॉडक्ट लिस्ट है आप उन प्रॉडक्ट को अपने ब्लॉग पर परमोट करके अच्छा कमीशन बना सकते है। आजकल बहुत से ब्लॉगर Amazon के प्रॉडक्ट पर माइक्रो नीच वैबसाइट बनाकर काम कर रहे है।
Amazon Affiliate से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपने Amazon Affiliate Program को जॉइन करना है उसके बाद आपने ब=अपने ब्लॉग के अंदर Amazon के प्रॉडक्ट को प्रमोट करना है। Amazon के द्वारा 1 प्रतिशत से लेकर 9 प्रतिशत तक का प्रॉडक्ट सेल होने पर कमीशन दिया जाता है।
आप अपने ब्लॉग में Amazon की Affiliate Marketing करके अपने ब्लॉग से बहुत पैसा कमा सकते है परंतु इसके लिए आपका हिन्दी ब्लॉग है तो आपका कम ही फायदा होगा। आपको अपने ब्लॉग पर Affiliate Marketing करने के लिए शुरुआत में ही किसी प्रॉडक्ट को टार्गेट करके ब्लॉग बनाना चाहिए ताकि आप ब्लॉग से ज्यादा पैसा कमा सकें।
Hosting Affiliate से कमाएं –
अगर आप एक सेल पर हजार हजार रुपए कमाना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग पर Hosting की Affiliate करनी चाहिए। Hostinge के द्वारा आपको 40 प्रतिशत तक से लेकर 60 प्रतिशत का कमीशन मिलता है यानि की आप 3000 की एक होस्टिंग अपने Affiliate Link से बिकवाते है तो आपको 1700 रुपए तक का कमीशन मिलेगा।
मैं खुद अपने ब्लॉग पर ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Hostinger की Hosting की Affiliate करता हूँ मुझे अपने ब्लॉग की गूगल एडसेंस से होने वाली कमाई से 10 गुणी ज्यादा कमाई होस्टिंग सेल से होती है। इस बात से आप अंदाज लगा सकते है की आप Hosting की Affiliate करके कितना पैसा कमा सकते है।
आगरा आपके ब्लॉग पर ठीक ठाक ट्रेफिक है तो आपको होस्टिंग को अपने ब्लॉग पर प्रमोट जरूर करना चाहिए ताकि आप अपने ब्लॉग से अपनी कमाई को एक बड़े लेवल पर लेकर जा सकें।
CJ Affiliate ( Commission Junction ) से –
दोस्तो ज़्यादातर ब्लॉगर ने कमीशन जंक्शन का नाम जरूर सुना होगा, यह भी एक सबसे बढ़िया Affiliate Network है जहां से आप कोई भी प्रॉडक्ट को उठाकर अपने ब्लॉग पर परमोट कर सकते है। अगर आपके प्रमोट किए गए लिंक से कोई भी प्रॉडक्ट Buy किया जाता है तो आपको उसके बदले में कमीशन मिलेगा। ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए कमीशन जंक्शन सबसे बढ़िया Affiliate Network में से एक माना जाता है।
ब्लॉगिंग टूल्स, थीम और प्लगइन को प्रमोट करके –
अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो ब्लॉगिंग से जुड़े काफी सारे एसईओ टूल्स का इस्तेमाल भी आप जरूर करते होंगे। काफी सारे ब्लॉगर बढ़िया प्रीमियम थीम और प्लगइन का इस्तेमाल करते है। आप चाहे तो आप जिन ब्लॉगिंग टूल्स, थीम ययां प्लगइन का इस्तेमाल करते है उन्हे भी अपने ब्लॉग पर प्रमोट जरूर करें।
अगर आपके प्रमोशन से कोई भी एसईओ टूल्स, थीम यां प्लगइन खरीदा जाता है तो आपको इसका एक बहुत बड़ा कमीशन मिलने वाला है। काफी सारे पुराने ब्लॉगर को आप उनकी वैबसाइट पर Ahrefs, Semrush, Generate Press तथा Wp Rocket जैसे प्रीमियम ब्लॉगिंग टूल्स का Affiliate करते हुए जरूर देखा होगा।
अगर आपका भी एक लोयल यूजर बेस है तो आपके लिए ब्लॉगिंग टूल्स का Affiliate करने पर बहुत अच्छा कमीशन मिलेगा। आपको अपने ब्लॉग की आमदन बढ़ाने के लिए यह तरीका भी एक बार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
जरूर पढ़ें : Telegram se Paise Kaise Kamaye
सर्विस देकर पैसे कमाएं –
दोस्तो इसके अलावा आपने अपना ब्लॉग बनाया है तो आपको ब्लॉग डिज़ाइन करना आता होगा और आपको कंटैंट राइटिंग भी आती होगी। आप अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी सर्विस देकर भी पैसे कमा सकते है। आपको वेब डिज़ाइनिंग, एसईओ, कंटैंट राइटिंग यां वैबसाइट से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी है तो आप अपने क्लाईंट को इस प्रकार की सर्विस दे सकते है।
आप इन सर्विस के बदले में अच्छा पैसा भी चार्ज कर सकते है। आप अपने ब्लॉग पर अपनी सर्विस का साइडबार में एक पोस्टर बनाकर भी लगा सकते है जिससे किसी को यह सर्विस चाहिए तो वह आपसे कांटैक्ट कर सकते है। मुझे नयें ब्लॉग पर पैसे कमाने का यह सबसे बढ़िया तरीका लगता है क्योंकि आपके ब्लॉग पर 1000 महीने का ट्रेफिक आता है तब भी आपको एक दो वैबसाइट यां कोई कंटैंट राइटिंग का काम आराम से मिल सकता है।
प्रीमियम कंटैंट देकर –
ब्लॉग से पैसे कमाने का यह तरीका सिर्फ पुराने और हाइ क्वालिटी कंटैंट वाले ब्लॉग के लिए ही अच्छा रहेगा। अगर आपका ब्लॉग पुराना है और उस पर लाखों में हर महीने ट्रेफिक आता है तो आप एक प्रीमियम मेम्बर शिप रख सकते है जिसमें आप कुछ बढ़िया कंटैंट देंगे परंतु इस कंटैंट को पढ़ने के लिए लोगों को पैसे देकर Subscription लेनी होगी।
इस प्रकार के Subscription वाले कंटैंट से भी आप अपने ब्लॉग से बहुत पैसा कमा सकते है। मैंने काफी सारी ऐसी वैबसाइट देखि है जिन पर कुछ कंटैंट Premium Subscription वाले यूजर के लिए उपलब्ध रहती है। आपको इस तरीके से पैसे कमाने के लिए अपने ब्लॉग पर लंबे समय तक काम करके ब्लॉग को एक ब्रांड के रूप में बनाना होगा।
जरूर पढ़ें : Meesho App se Paise Kaise Kamaye
प्राइवेट ब्लॉग फोरम बनाकर पैसे कमाएं –
ब्लॉग से पैसे कमाने का यह भी एक बढ़िया तरीका है जिसके अंदर आप अपना एक अलग से प्राइवेट फॉरम बनाते है जिसमें आप यूजर को उनके सवाल पुछने पर उनका जवाब देते है। उन्हे किसी भी प्रकार की कोई हेल्प चाहिए तो उसमें पूछ सकते है। आप इसके बदले में हर महीने 15 – 20 रुपए की फीस रख सकते है।
ब्लॉग से पैसे कमाने का यह तरीका बहुत से प्रो ब्लॉगर इस्तेमाल करते है। जैसे Ask Hindi Me Forum सबसे पोपुलर वैबसाइट हिन्दी में जानकारी का फोरम है। इसके अलावा आप फ्री में भी अपने यूजर के लिए फोरम बनाकर उस पर गूगल की एड्स लगा सकते है इससे आपको अच्छी कमाई होगी। साथ ही इससे आपके फोरम के साथ में जुडने वाले लोगों की हेल्प भी हो जाएगी।
ब्लॉग बेचकर ब्लॉग से पैसे कमाएं –
बहुत से ब्लॉग किसी नीच पर ब्लॉग शुरू करके उस पर एक दो महीने काम करते है और उसके बाद उस ब्लॉग को बेचकर पैसे कमाते है। आप इस प्रकार के ब्लॉग बनाकर उन पर अच्छा एसईओ करके थोड़ा बहुत ट्रेफिक आने लग जाए तब उन्हे बहुत बढ़िया कीमत पर बेचकर पैसे कमा सकते है।
परंतु मुझे लगता है ब्लॉग बेचकर पैसे कमाने के बजाय आप किसी ब्लॉग को खुद चलते है तो उससे आपको ज्यादा कमाई होगी। इसलिए आपको एसईओ से जुड़ा ज्ञान है और आप नीच रिसर्च अच्छे से करना जानते है तभी ब्लॉग बनाकर बेचकर पैसा कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : Jio Phone se Paise Kaise Kamaye
वर्डप्रैस थीम और प्लगइन बेचकर पैसे कमाएं –
अगर आपको वर्डप्रैस की थीम, प्लगइन बनाने आते है तो आप अपने बनाए हुए इन थीम और प्लगइन को अपने ब्लॉग की मदद से बेचकर पैसे कमा सकते है। जैसे भारत में Kulwant Nagi सर अपनी WordPress Theme और Plugin बनाकर उन्हे बेचकर अच्छा पैसा कमा रहें है।
अगर आप भी चाहे तो किसी डेवलपर से अपनी एक थीम बनाकर उसे अपने ब्लॉग पर बेच सकते है। आपको बता दूँ की मैं अपने ब्लॉग के अंदर जो थीम इस्तेमाल करता हूँ उसी थीम को बेचकर अच्छे पैसे कमाता हूँ। आप अपनी कस्टम डिज़ाइन की हुए थीम बेचकर अच्छा पैसा अपने ब्लॉग से कमा सकते है।
अगर आप चाहे तो अपने ब्लॉग के अंदर ही WordPress Plugin और Theme का एक स्टोर बना सकते है जिस पर आपके बनाए सभी Theme और Plugin दल सकते है जहां से कोई भी आपकी थीम को पैसे देकर खरीद सकता है। काफी सारे हिन्दी ब्लॉगर के ब्लॉग पर इस प्रकार का स्टोर बना हुआ होता है।
अगर आपको भी गेम खेलना पसंद है तो आप इस आर्टिक्ल को जरूर पढे ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए ताकि आप गेम पैसे कमा सकें।
प्रॉडक्ट सेल करके ब्लॉग से पैसे कमाएं –
आपके पास किसी भी प्रकार के प्रॉडक्ट है आपका कोई खुद का स्टोर यां दुकान है तो आप उन प्रॉडक्ट को अपने ब्लॉग पर बेचकर भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। अनेक ब्लॉगर अपने ब्लॉग के नाम की टी-शर्ट आदि बनाकर बेच सकते है।
आपने प्रॉडक्ट तभी सेल होंगे जब आपके ब्लॉग पर आने वाले लोग आपके कंटैंट को पसंद करते है और आपके ब्लॉग के कंटैंट को रेगुलर पढ़ते है। तो दोस्तो कमेंट में जरूर बताएं की ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी ( Blog se Paise Kaise Kamaye in Hindi ) आर्टिक्ल में हमने जो तरीके ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बताएं है उनमे आपको सबसे अच्छा तरीका कौनसा लगा है।
ब्लॉग पर बैनर एड्स लगाकर पैसे कमाएं –
अगर आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस और अन्य एड नेटवर्क की एड नहीं लगाना चाहते है तो आप अपने ब्लॉग पर एड स्पेस बेचकर पैसे कमा सकते है। जैसे मेरे ब्लॉग पर मैं ऑनलाइन पैसे कमाने की जानकारी देता हूँ तो मैं किसी ऐसे एप्प यां कंपनी से कांटैक्ट करूंगा तथा उन्हे कहुंगा की मेरे ब्लॉग पर इतना ट्रेफिक आता है क्या आप मेरे ब्लॉग पर अपनी डिस्प्ले एड लगाना चाहेंगे।
अगर उन्हे मेरे ब्लॉग की कैटेगरी उनके प्रॉडक्ट से जुड़ी लगती है और उन्हे लगता है की इससे उनको फायदा होगा। तो वे मेरे ब्लॉग पर एड्स स्पेस लेकर उस जगह अपनी एड लगा देंगे। यह कुछ इस प्रकार होगा की आप अपने ब्लॉग पर हैडर में 728x90 पिक्सेल वाली एड लगाने के बदलें मे हर महीने का 10 हजार चार्ज कर सकते है।
यह पैसा आपके ब्लॉग की कैटेगरी और उस ब्लॉग पर कितना ट्रेफिक आता है उस आधार पर मिलेगा। ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए अच्छी खबर ब्लॉग इस तरीके का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करता है उसमें आपको ऐसी एड्स आर्टिक्ल के ठीक बीच में भी देखने को मिल सकती है।
जरूर पढ़ें : Facebook se Paise Kaise Kamaye
लीड जनरेट करके पैसे कमाएं –
वैसे तो आप पूरा इंटरनेट पर जाकर ढूंढ लें तब भी आपको मैंने जो तरीके ब्लॉग से पैसे कमाने के बताए है उनके बारे में कोई नहीं बताएगा। परंतु यह तरीका एक ऐसा तरीका है जिसके बारे में तो शायद ही किसी को पता हो। इसमें आप अपने ब्लॉग पर लीड इकठी करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
जैसे आपका ब्लॉग किसी क्रेडिट कार्ड के बारे में है जिसमें आप क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए कौनसा क्रेडिट कार्ड बढ़िया रहेगा इस प्रकार की जानकारी शेयर करते है। तो आपके ब्लॉग पर आने वाले ज़्यादातर यूजर क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते होंगे तो आप एक फॉर्म बनाकर क्रेडिट कार्ड के लिए जो यूजर आयें उनकी डिटेल्स ले सकते है।

इसके बाद आप इस डिटेल्स को क्रेडिट कार्ड बनाने वाले एजेंट को दे सकते है जिसके बदले में आपको वह अच्छा पैसा देगा। इससे आपको और क्रेडिट कार्ड बनाने वाले तथा उस एजेंट तीनों को फायदा होगा। आपको इसके बदलें में पैसे मिलेंगे, एजेंट को अपने क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले ग्राहक मिल गए और आपके ब्लॉग पर क्रेडिट कार्ड बनवाने से जुड़ी जानकारी लेने वाले को एजेंट की मदद से घर बैठे बैठे क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।
मैं इस प्रकार के अनेक तरीकों की मदद से अपने ब्लॉग पर पैसे कमाता हूँ। आप भी अपने ब्लॉग से इस तरीके से भी बढ़िया पैसा बना सकते है तो दोस्तो कमेंट में जरूर बताएं की आपको ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी ( Blog se Paise Kaise Kamaye in Hindi ) आर्टिक्ल के अंदर लीड इकठी करके पैसे कमाने का तरीका कैसा लगा और क्या आप इस तरीके के बारे में पहले से जानते थे यां नहीं यह भी जरूर बताएं।
ब्लॉग के सोश्ल मीडिया अकाउंट पर स्पोंसर पोस्ट डालकर -
आप अपना ब्लॉग चलते है तो उसके साथ ब्लॉग की ब्रांडिंग के लिए Social Media पर भी ब्लॉग से जुड़े पेज जरूर बनाते है। आपका ब्लॉग जैसे जैसे धीरे धीरे बढ़ता है आपके ब्लॉग के सोश्ल मीडिया पेज पर आपके followers भी बढ़ने लगते है।
अब आप अपने ब्लॉग के इन सोश्ल मीडिया पेज पर भी पोस्ट करने के बदले में अच्छे पैसे चार्ज कर सकते है। यह भी ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है परंतु इसके लिए आपके ब्लॉग पर अच्छे Followers होने चाहिए और Reach भी अच्छी होनी चाहिए।
अगर आपने अभी तक अपने ब्लॉग के social media पेज नहीं बनाए है तो आज ही बना लें ताकि आप ब्लॉग से पैसे कमाने के इस तरीके को भी इस्तेमाल कर सकें।
जरूर पढ़ें : Quora se Paise Kaise Kamaye
ईमेल मार्केटिंग से ब्लॉग से पैसे कमाएं –
अगर आपने अपने ब्लॉग पर ईमेल कलेक्ट करने के लिए ईमेल सब्स्क्रिप्शन फॉर्म लगाया है तो आप इकट्ठे किए हुए ईमेल पर ईमेल भेजकर ईमेल मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते है। ईमेल मार्केटिंग भी ब्लॉग से पैसे कमाने के सबसे बढ़िया तरीकों में शामिल है।
आज बहुत से बड़े बड़े ब्लॉगर भी अपने ब्लॉग पर ईमेल मार्केटिंग का फॉर्म जरूर लगते है ताकि अपने ब्लॉग पर आने वाले यूजर की ईमेल करके वे ईमेल मार्केटिंग कर सके। ईमेल मार्केटिंग की मदद से आप अपने छोटे से ब्लॉग से भी हजारों रुपए आराम से कमा सकते है।
ईमेल मार्केटिंग blog se paise kamane के सबसे बढ़िया तरीकों में से एक माना जाता है। मैं खुद अपने ब्लॉग पर ईमेल कलेक्ट करता हूँ और इंका इस्तेमाल ईमेल मार्केटिंग के लिए करता हूँ।
कंसल्टेंसी सर्विस देकर पैसे कमाएं –
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का यह तरीका भी आप इस्तेमाल कर सकते है इसके अंदर आपने ब्लॉगिंग में जो कुछ सीखा है उसका इस्तेमाल कर सकते है। इसके अंदर आप नयें ब्लॉगर को ब्लॉग ग्रो करवाने के लिए कंसल्टेंसी दे सकते है जिसके बदलें में आप उनसे अच्छा पैसा चार्ज कर सकते है।
काफी सारे ब्लॉगर ब्लॉग को रिवियू करके उसमें जो कमी है उन्हे बताने एसईओ से जुड़ी सलाह देने के एक घंटे का लगभग 100 से 200 डॉलर तक चार्ज करते है। इसके लिए आपका ब्लॉगिंग के अंदर Experience होना जरूरी है क्योंकि तभी आप बता पाएंगे की किसी ब्लॉग में कहाँ पर और क्या दिक्कत है।
आप ब्लॉग यां वैबसाइट को ऑडिट करने के बदलें में भी चार्ज कर सकते है इससे आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी। तो आप कंसल्टेंसी से ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ( Blog se Paise Kaise Kamaye ) के बारे में भी जानकारी मिल गयी होगी।
ब्लॉग से पैसे कमाने से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 : ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?
ब्लॉग से कितने पैसे मिलते है यह आपके ब्लॉग के ट्रेफिक, ब्लॉग की कैटेगरी और आपके ब्लॉग कौनसी भाषा में है इस पर निर्भर करता है। इसके अलावा ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है यह आपके द्वारा आपके ब्लॉग को किस तरीके से मोनेटईज़ किया है इस पर भी निर्भर करता है। वैसे आप ब्लॉग से लाखों रुपए हर महीने कमा सकते है। आप हमारे द्वारा आर्टिक्ल में बताए गए तरीकों से अपने ब्लॉग से 1 लाख से 10 लाख रुपए हर महीने आराम से कमा सकते है।
प्रश्न 2 : ब्लॉग से कितनी कमाई हो सकती है?
भारत के अंदर काफी सारे ऐसे इंग्लिश ब्लॉगर है जो हर महीने 50-60 लाख रुपए बड़े आराम से कमा रहे हैं। वहीं हिन्दी ब्लॉग से कमाई की बात करें तो टॉप हिन्दी ब्लॉग हर महीने अपने ब्लॉग से 5 लाख से लेकर 10 लाख तक आराम से कमा लेते है। ब्लॉग पर आप लंबे समय तक काम करते है तो बहुत कमाई हो सकती है।
प्रश्न 3 : मैं ब्लॉगिंग से कितना कमाता हूँ?
दोस्तो मेरा ब्लॉग अभी नया है और इस पर हर रोज ट्रेफिक भी बहुत ज्यादा नहीं आता है फिर भी मैं अपने ब्लॉग से हर रोज 5 से 10 डॉलर कमाने लग गया हूँ। आने वाले 6 महीने में मेरा ब्लॉग हर महीने 25 से 30 डॉलर रोजाना मुझे कमकर दे सकता है।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल के अंदर मैंने आपको ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ( Blog se Paise Kaise Kamaye ) इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। इस आर्टिक्ल में आपको 20 से भी ज्यादा तरीकों के बारे में बताया है जिनसे आप अपने ब्लॉग की मदद से पैसे कमा सकते है।
यहाँ बताए गए कुछ तरीके नयें और कम ट्रेफिक वाले ब्लॉग के लिए है वहीं कुछ तरीके पुराने और मीडियम लेवल के अच्छे ट्रेफिक वाले ब्लॉग के लिए है। मुझे पूरी उम्मीद है आप इन तरीकों को जानने के बाद अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग की कमाई जरूर बढ़ाएँगे।
साथ ही आपको ब्लॉग से पैसे कमाने का कौनसा तरीका सबसे बढ़िया लगा है इसके बारे में कमेंट में जरूर बताएं, अगर आपकी नजर में भी ब्लॉग से पैसे कमाने का कोई और तरीका है तो आप हमें कमेंट में उसके बारे में बता सकते है हम उसे भी अपनी इस लिस्ट में शामिल कर लेंगे।
आपको ब्लॉगिंग से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई सहायता चाहिए तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे Social Media पर भी हमें फॉलो कर लें और साथ ही इस आर्टिक्ल को अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ में शेयर करके चारों तरफ फैला दें।
Aapne ye article me bahut hi achchi jankari di hai...
Harek bat ko achche se samjhaya hai...
Thanks...
धन्यवाद आपका, आपको हमारे आर्टिक्ल से ब्लॉग से पैसे कमाने के अलग अलग तरीकों के बारे में पता चला। आप हमारे ब्लॉग के साथ इसी प्रकार बने रहे।